कोरोना एक लड़ाई: लोगों की मदद करने के लिए दो भाइयों ने बेच दी अपनी 25 लाख की जमीन
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मानवता की ये कहानी आपके मनोबल को बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।
कोरोना वायरस के चलते समेन आए इस संकट के समय में मानवता लोगों के बीच में एक उम्मीद बनकर जिंदा है। मानवता की एक मिसाल कर्नाटक के कोलार से लोगों के सामने आए आई है, जहां दो व्यापारी भाइयों ने इस संकट के समय में लोगों की मदद करने के लिए अपनी 25 लाख की जमीन बेंच दी है।
ये भाई हैं तजम्मुल पाशा और मुजम्मिल पाशा, जिन्होने बचपन में ही अपने माँ-बाप को खो दिया था। दोनों भाइयों का कहना है कि जब वे कोलार आए तो हिन्दू, मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लोगों ने उन्हे आसरा दिया। आज उनकी इस मुहिम में अन्य लोग भी उनका सहयोग कर रहे हैं।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों भाई अब तक 3 हज़ार परिवारों की मदद कर चुके हैं। भाइयों का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होते ही वे जमीन के कागजों से संबन्धित औपचारिकताएँ पूरी कर देंगे।
इस संकट के समय में लोगों की मदद कर रहे दोनों भाइयों के लिए भी कोलार प्रशासन ने पास जारी किए हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण कुल 503 मामले सामने आए हैं, जबकि राज्य में अब तक कुल 182 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।
खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना वायरस के कुल 27,521 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 6361 लोग इससे रिकवर हुए हैं।