सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन संवर्धन इकाई तैयार की, घरों में भी हो सकती है उपयोग
नयी दिल्ली, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन संवर्धन इकाई विकसित करने में सफलता हासिल की है, जिसका उपयोग घरों, अस्पतालों और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में यह इकाई बेहद अहम साबित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यह इकाई ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की मांग में कमी लाने में सहायता कर सकती है।
हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, 'पुणे के सीएसआईआर- राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन संवर्धन इकाई तैयार की है जोकि घरों, अस्पतालों और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के समय में इस्तेमाल की जा सकती है। यह कोविड-19 के समय में काफी अहम साबित हो सकती है।'
उन्होंने कहा, 'इसकी एक सबसे बड़ी खासियत है कि इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होती। अगर कोविड-19 के मरीज को शुरुआत में ऑक्सीजन मिल जाए तो बाद में वेंटिलेंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती।'
Edited by रविकांत पारीक