बहुत पहन ली 'टाइटन' घड़ी अब पहनिये कपड़े

टाइटन महिलाओं के परंपरागत परिधान खंड में रखेगी कदम

बहुत पहन ली 'टाइटन' घड़ी अब पहनिये कपड़े

Thursday October 13, 2016,

1 min Read

टाटा समूह की कंपनी टाइटन पायलट आधार पर महिलाओं के परंपरागत परिधान के क्षेत्र में कदम रखेगी। टाइटन कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी शुरूआत से व्यक्तिगत लाइफस्टाइल श्रेणी में अवसर तलाशती रही है।

इसमें एक श्रेणी विशेष अवसर पर महिलाओं के लिये परंपरागत परिधान है। फिलहाल उपभोक्ताओं के रूख तथा पसंद को समझने के लिये पायलट आधार पर इस क्षेत्र में कदम रखने जा रही है।’’ कंपनी के अनुसार, ‘‘पायलट आधार पर कुछ स्टोर खोले जा सकते हैं।

image


ऐसी संभावना है कि 12 महीने बाद कंपनी इस संबंध में आगे के कदम के बारे में फैसला करे।’’ फिलहाल टाइटन कई व्यक्तिगत लाइफस्टाइल श्रेणी में काम कर रही है जिसमें तनिष्क ब्रांड के तहत आभूषण, टाइटन आई प्लस के तहत चश्में तथा टाइटन ब्रांड के तहत घड़ी शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का शुद्ध लाभ 705.85 करोड़ रुपये था जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 823.07 करोड़ रुपये था। कंपनी की शुद्ध बिक्री आलोच्य चित्त वर्ष में 11,176.9 करोड़ रुपये थी जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 में 11,791.04 करोड़ रुपये थी।

Daily Capsule
No user charges on UPI; GoMechanic finds buyer
Read the full story