कोरोना महामारी के बावजूद इन सेक्टर्स के शेयर दे रहे हैं निवेशकों को बढ़िया मुनाफा
"इस समय फार्मा शेयर बेहतर प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान फार्मा सेक्टर के उत्पादों की मांग बाज़ार में बड़ी तेजी से बढ़ी है। बाज़ार के जानकार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि फार्मा सेक्टर के शेयर अभी आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे।"
कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में एक बार फिर से हाहाकार मचा दिया है, ऐसे में लगभग सभी राज्य सरकारों ने इसे रोकने के लिए कोविड कर्फ्यू जैसे कठोर कदम भी उठाए हैं। इन सबके बीच स्थानीय बाज़ार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और शेयर बाज़ार भी इससे अछूता नहीं रहा है।
बाज़ार के विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना दौर के चलते जून की तिमाही में कंपनियों के कारोबार पर नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है, हालांकि शेयर में निवेश करने वाले लोगों के लिए इस समय कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं जो कोरोना महामारी के इस कठिन समय में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये सेक्टर हैं भरोसेमंद
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय फार्मा शेयर बेहतर प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान फार्मा सेक्टर के उत्पादों की मांग बाज़ार में बड़ी तेजी से बढ़ी है। बाज़ार के जानकार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि फार्मा सेक्टर के शेयर अभी आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे।
इस सेक्टर को ध्यान में रहते हुए आप Apollo Hospitals, Dr. Lal Pathlabs और Dr. Reddys Laboratories जैसे शेयरों में निवेश पर भरोसा जता सकते हैं, गौरतलब है कि Dr. Reddys Laboratories रूस में निर्मित हुई कोरोना वैक्सीन Sputnik V वैक्सीन को इंपोर्ट करने के साथ ही देश में उसकी बिक्री भी करेगी।
फार्मा के साथ ही FMCG एक्टर के शेयर शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म निवेश के लियाज़ से भरोसेमंद माने जा रहे हैं, हालांकि पैथोलॉजी से जुड़े शेयर इस समय सबसे अधिक भरोसेमंद हैं।
निर्माण क्षेत्र में बढ़ी मांग के चलते पावर सेक्टर को भी इस समय निवेश के लिहाज से एकदम मुफीद माना जा रहा है। बाज़ार के जानकार इस समय JSW एनर्जी के शेयरों पर भरोसा जता रहे हैं। इसी के साथ फिलहाल ऑटो सेक्टर से जुड़े शेयरों में भी बाउंसबैक देखे जाने की संभावना है। रिन्यूवेबल एनर्जी से जुड़ी कंपनियाँ बीते कुछ समय से बेहतर प्रदर्शन करती हुई देखी जा रही हैं।
गौरतलब है कि देश में वैक्सीनेशन के बढ़ते नंबर और कोरोना मामलों में नई कमी के साथ ही पर्यटन सेक्टर एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता हुआ नज़र आ सकता है, ऐसे में Thomas Cook जैसी कंपनियों के शेयर आपके लिए फायदे का सौदा हो सकते हैं।
लिक्विड असेट में निवेश
हालांकि कोरोना महामारी के इस समय को देखते हुए अगर आप अपने रिस्क को कम करते हुए सीधे शेयरों में निवेश करने से इतर अन्य विकल्प देख रहे हैं तो आपके लिए लिक्विड असेट्स में निवेश करना अधिक सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) या सरकारी बॉन्ड आदि में निवेश का सीधा विकल्प चुन सकते हैं। बाज़ार की उठा पटक से हटकर यहाँ आप के निवेश के सुरक्षित बने रहने की संभावना सबसे अधिक है।
ध्यान रखें कुछ बातें
ऊपर दर्शाये गए सभी शेयरों को लेकर जरूरी है कि आप किसी विशेषज्ञ से अपने स्तर पर भी राय ले लें उसके बाद ही निवेश को लेकर कोई फैसला करें। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।
Edited by Ranjana Tripathi