ई-रिक्शा से बिहार जा रहे थे और मथुरा में हाइवे पर बैटरी खत्म हो गयी, फिर पुलिस ने जो किया वो तारीफ के काबिल है
आमतौर पर देश में पुलिस की छवि लोगों को सुरक्षा की भावना प्रदान करने के बजाय उनके मन में भय पैदा करने वाली है, लेकिन अब यह छवि धीरे-धीरे बदल रही है।
हमारे देश में ऐसे बेहद कम केस नज़र आते हैं जहां पुलिस लोगों का भरोसा जीत पाती है। आमतौर पर लोगों को पुलिस की उपस्थिती में सुरक्षित महसूस करने के बजाय एक भय सताने लगता है, लेकिन मददगार पुलिस का चेहरा बहुत कम ही हमें दिखाई देता है। इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में पुलिस की ऐसी छवि हमारे सामने आई है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते बने हालातों एक बीच कुछ लोग अपना समान लेकर एक ई-रिक्शा के जरिये बिहार की तरफ जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में उनके ई रिक्शा की बैटरी खत्म हो गयी। इस संकट की घड़ी में उनकी मदद करने के लिए मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ई रिक्शा को पीआरवी के साथ रस्सी के सहारे जोड़कर ई रिक्शा को आगे बढ़ाने का काम किया गया।
पुलिस ने इस तरह ई रिक्शा को नजदीकी ढाबे तक पहुंचाया, जहां पहले ई रिक्शा में सवार सभी लोगों को खाना खिलाया गया और फिर उसकी बैटरी को चार्ज करवाने के बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
यह वीडियो खुद मथुरा पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे अब तक 45 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 1 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट भी किया गया है।
मथुरा पुलिस के इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लोग जमकर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। याद रहे कि कोरोना वायरस महामारी के बीच देश भर की पुलिस सबसे आगे खड़ी होकर इस समय सेवा में लगी हुई है।