EazyDiner ने नए राउंड में 40 करोड़ की फंडिंग जुटाई

EazyDiner में हमारी प्राथमिकता यही रहती है कि कैसे कम दाम में इनोवेशन के जरिए ग्राहकों को बेहरत सर्विस दे सकें. नए दौर की फंडिंग से कंपनी की ग्रोथ और स्केल पर काम किया जाएगा.

EazyDiner ने नए राउंड में 40 करोड़ की फंडिंग जुटाई

Thursday March 30, 2023,

3 min Read

रेस्टोरेंट टेबल रिजर्वेशन, फूड डिस्कवरी और पेमेंट प्लेटफॉर्म EazyDiner ने DMI अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड - दी स्पार्कल फंड से नए राउंड में ₹40 करोड़ जुटाए हैं.


ईजी डाइनर को कपिल चोपड़ा ने अनुभवी रेस्त्रां मालिकों और होटलियर्स के साथ मिलकर शुरू किया था. जहां यूजर अच्छे रेस्त्रां सर्च कर सकते हैं, 10 सेकेंड के अंदर टेबल रिजर्व कर सकते हैं. बिल पेमेंट के लिए PayEazy भी ऑप्शन में मौजूद रहता है.


ईजी डाइनर के कपिल ने कहा कि “कस्मटर सर्विस हमेशा से हमारी प्राथमकिता रही है. हमने हमेशा अपने रेस्तरां और बैंकिंग भागीदारों के साथ एक टिकाऊ ईकोसिस्टम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है. इससे हम कस्टमर्स को अच्छा डाइनिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित कर पाते हैं.


ईजीडायनर में हमारी प्राथमिकता यही रहती है कि कैसे कम दाम में इनोवेशन के जरिए ग्राहकों को बेहरत सर्विस दे सकें. नए दौर की फंडिंग से कंपनी की ग्रोथ और स्केल पर काम किया जाएगा.


ईजी डायर फिलहाल 30 शहरों में मौजूद है. इस साल के आखिर तक 100 शहरों में यह इंस्टैंट रेस्टोरेंट रिजर्वेशन और पेमेंट सर्विस देना शुरू करेगी. ईजी डायनर में डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, सामा कैपिटल, बीनेक्स्ट, डेनलो इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने निवेश किया है.


हाल के दिनों में बाहर खाने का कल्चर काफी तेजी से बढ़ा है. ईजी डायनर लोगों को वीआईपी डाइनिंग प्रोग्राम, टेबल रिजर्वेशन जैसे फीचर देकर उनके लिए सहूलियत दे रहा है.


आईटीसी होटल्स, रैडिसन होटल्स, JW Marriott, फोर सीजन्स, सेंट Regis, ट्राइडेंट से लेकर इंडियन एक्सेंट, ऑलिव, मामागोटो और बार्बेक्यू नेशन जैसे रेस्त्रां चेन प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं. ईजी डायनर दुबई और आबूधाबी में 700 रेस्त्रां में रिजर्वेशन की सुविधा देता है.


DMI Finance के को-फाउंडर शिवाशीष चटर्जी ने कहा कि हम ईजीडायनर के साझेदारी करके बेहद खुश हैं. कंपनी अपना बिजनेस इंडिया के साथ साथ दुनिया भर में फैला रही है. 


स्पार्कल फंड हमेशा से ऐसे स्टार्टअप्स की तलाश में रहती है जो फाइनैंशियल सर्विसेज ईकोसिस्टम में इनोवेट करने की कोशिश में जुटे रहते हैं. ईजी डायनर डाइनिंग आउट कल्चर को लेकर जो रोडमैप बना रही है हमें उस पर पूरा भरोसा है.”


EazyDiner ने पिछले साल ही इंडसइंड बैंक के साथ पार्टरनशिप करके देश का पहला को-ब्रैंडेड डाइनिंग क्रेडिट कार्ड पेश किया था, जिसमें कार्डहोल्डर को ढेरों फीचर्स दिए गए थे.


यूजर्स को कार्ड पर ईजी डायनर प्राइम मेंबरशिप मिलती है जो 25पर्सेंट गारंटी डिस्काउंट और 2000 से ज्यादा चुनिंदा रेस्त्रां पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर करती है. पेईजी से पेमेंट करने वाले कस्टमर्स को अलग से 25 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलता है.


Edited by Upasana