एडटेक प्लेटफॉर्म Creative Galileo ने 60 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई
हाल में मिली फंडिंग को कंपनी अपना कारोबार बढ़ाने, अलग-अलग जगहों पर विभिन्न टीमों में हायरिंग को तेज करने, स्थानीय भाषाएं मुहैया कराने और रिसर्च एवं डेवलपमेंट को मजबूत करने में इस्तेमाल करेगी.
अर्ली एजुकेशन-टेक्नोलॉजी (एडटेक) प्लेटफॉर्म क्रिएटिव गैलीलियो
ने कलारी कैपिटल समेत निवेशकों के एक समूह से सीरिज-ए की फंडिंग में 75 लाख डॉलर यानी लगभग 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.सीरिज-ए की फंडिंग में अफर्मा कैपिटल, ईस्ट वेंचर्स, वेलियंट एम्प्लाई इंवेस्टमेंट फंड और एंजल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था. इसके साथ ही क्रिएटिव गैलीलियो की कुल पूंजी बढ़कर एक करोड़ डॉलर हो गई है. पिछले साल जुलाई में हुए प्री-सीरिज ए दौर में कंपनी ने 25 लाख डॉलर जुटाए थे.
हाल में मिली फंडिंग को कंपनी अपना कारोबार बढ़ाने, अलग-अलग जगहों पर विभिन्न टीमों में हायरिंग को तेज करने, स्थानीय भाषाएं मुहैया कराने और रिसर्च एवं डेवलपमेंट को मजबूत करने में इस्तेमाल करेगी.
क्रिएटिव गैलीलियो की फाउंडर प्रेरणा ए. झुनझुनवाला ने कहा कि अपने डिजिटल एंड एजुकेशनल इक्वलिटी मिशन के तहत पिछले साल हमने लाखों बच्चों को हाई-क्वालिटी कंटेंट मुहैया कराए थे. हम शुरुआती वर्षों के दौरान अपनी नींव को मजबूत करने के लिए उनके पसंदीदा पात्रों के माध्यम से दुनियाभर के बच्चों के लिए बीस्पोक (एक ग्राहक के लिए विशेष रूप से तैयार) लर्निंग को सक्षम करना चाहते हैं, जो क्रिटिकल थिंकिंग, आत्मविश्वास, कॉग्निटिव स्किल्स और इमोशनल इंटेलिजेंस को विकसित और मजबूत करने में भी मदद करेगा.
झुनझुनवाला ने कहा कि कंपनी ने चार करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर नया धन जुटाया है, जो पिछले साल जुलाई में लगभग 1.25 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन की तुलना में तीन गुना अधिक है. कंपनी की योजना एक साल में अपनी टीम को मौजूदा 30 से बढ़ाकर 60 करने की है.
जुलाई, 2020 में प्रेरणा ए. झुनझुनवाला और निखिल नाइक द्वारा शुरू किया गया क्रिएटिव गैलीलियो 3-10 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक कैरेक्टर बेस्ड अर्ली लर्निंग प्लेटफॉर्म है.
70 लाख से अधिक डाउनलोड के साथ क्रिएटिव गैलीलियो बच्चों के लिए आकर्षक और सम्मोहक कथाओं, गेमीफाइड सामग्री, इंटरैक्टिव लर्निंग जर्नी और अभिभावकों के विस्तृत अपडेट के माध्यम से एक अच्छी तरह से तैयार पाठ्यक्रम मुहैया कराता है.