एडटेक यूनिकॉर्न UpGrad ने 17.56 अरब की फंडिंग जुटाई, वैल्यूएशन दोगुनी होकर 1.76 खरब रुपये पहुंची
false
true
एजुकेशन टेक्नोलॉजी (एडटेक) यूनिकॉर्न
ने हाल ही में 225 मिलियन डॉलर (17.56 अरब रुपये) की फंडिंग जुटाई है जिसके बाद उसकी वैल्यूएशन बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉनी स्क्रूवाला की अपग्रैड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की वैल्यूएशन अब बढ़कर 2.25 बिलियन डॉलर (1.76 खरब रुपये) पहुंच गई है.
अब अपग्रैड के निवेशकों में जेम्स मर्डोक की लुपा सिस्टम्स, अमेरिकी टेस्टिंग एवं असेसमेंट प्रदाता एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस, लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल एसए) के फैमिली ऑफिस और सुनील भारती मित्तल (भारती मित्तल) शामिल हो गए हैं.
इसके साथ ही इस निवेश में तेमसेक होल्डिंग्स जैसे अपग्रैड के मौजूदा निवेशकों ने भागीदारी की. एक साल पहले अपग्रैड ने तमसेक और अन्य से 1.2 बिलियन डॉलर (94 अरब रुपये) के वैल्यूएशन पर फंडिंग जुटाई थी.
कोविड-19 महामारी के दौरान स्कूलों के बंद होने के बाद कुछ समय तक उछाल देखने वाले कई भारतीय एडटेक स्टार्टअप्स को या तो अपना कारोबार समेटना पड़ गया, या कर्मचारियों का निकालना पड़ा या फिर अपनी विस्तार की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालना पड़ा.
हालांकि, इस दौरान देश में उच्च शिक्षा और कौशल से जुड़े स्टार्टअप अपग्रैड ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और बिजनेस स्कूल के अपने पुराने ग्राहकों को किसी खास क्षेत्र में विशेषज्ञता, अतिरिक्त डिग्री या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मदद करके अच्छा कारोबार किया.