टाटा की इन कारों की खरीद पर अगले 6 महीने तक नहीं भरनी होगी EMI
कंपनी के अनुसार ग्राहक छह महीने ईएमआई अवकाश का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें उन्हें महीने का सिर्फ ब्याज अदा करना होगा।
नयी दिल्ली, टाटा मोटर्स ने टिएगो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज मॉडल की कार खरीद पर छह महीने तक मासिक किस्त के अवकाश (ईएमआई-अवकाश) की पेशकश की है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत ग्राहक बिना किसी अग्रिम राशि भुगतान (जीरो डाउन पेमेंट) के कार खरीद सकेंगे। इसके साथ उन्हें पांच साल की अवधि के लिए वाहन की पूरी कीमत (ऑन-रोड) पर ऋण की सुविधा मिलेगी।
कंपनी के अनुसार ग्राहक छह महीने ईएमआई अवकाश का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें उन्हें महीने का सिर्फ ब्याज अदा करना होगा।
टाटा मोटर्स ने कहा कि ग्राहकों को यह पेशकश करुर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी में की गयी है। इस योजना का लाभ पात्र नौकरी-पेशा या स्वरोजगार करने वाले लोग उठा सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि इस योजना के अलावा कंपनी अपने विभिन्न वाहन ऋण सहयोगियों के साथ मिलकर आठ साल तक की अवधि वाले ऋण भी उपलब्ध करा रही है।