ऋतिक के बर्थडे पर पूर्व पत्नी सुजैन ने दिया संदेश, ऋतिक को बताया ऐसा आदमी
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक खास संदेश पोस्ट किया है। ऋतिक और सुज़ैन साल 2014 में अलग हो गए थे।
मुंबई, रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने रितिक के 46 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन व्यक्ति हैं।
सुजैन ने रितिक और अपने दो बच्चों रेहान और रिदान के साथ वाली तस्वीरों और वीडियो का एक कोलाज साझा करते हुए लिखा,
“जन्मदिन की बहुत बधाई रितिक....तुम मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन व्यक्ति हो।”
रितिक के पिता दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने लिखा,
‘‘जन्मदिन मुबारक हो डुग्गु, तुम सूरज की तरह चमकते रहो और अपनी रोशनी से सारे जहां को रोशन कर दो।”
रितिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म “वार” में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ नजर आए थे।
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक हुए 5 साल हो गए हैं, हालांकि दोनों के बीच दोस्ती अभी भी बरकरार है। ऋतिक और सुजैन अक्सर अपने बेटों के साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं।
सुजैन और ऋतिक अपने बच्चों को भरपूर समय देते हैं और टूटे हुए रिश्ते को लेकर अपने बच्चों पर फर्क नहीं पड़ने देते हैं।
सुजैन और ऋतिक ने साल 2014 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था, दोनों ने बांद्रा कोर्ट में जाकर एक दूसरे से तलाक ले लिया था, इस तरह दोनों ने 14 साल पुरानी शादी से अलग हो गए थे।
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए सुजैन ने मीडिया को बताया था कि, वो जिंदगी के ऐसे पड़ाव तक पहुँच चुके थे, जहां से दोनों का अलग हो जाना ही बेहतर था। सुजैन ने साथ ही कहा था कि झूठे रिश्ते में रहने से बेहतर है कि रिश्ते कि असलियत को पहचान लिया जाए।
मीडिया में तब सुजैन खान और अर्जुन रामपाल के लिंकअप की खबर सामने आई थी, लेकिन सुजैन ने इस बातों का खंडन करते हुए इसे सिरे से नकार दिया था।
सुजैन खान पेशे से इंटीरियर फैशन डिजाइनर हैं, सुजैन खान के पिता संजय खान भी बॉलीवुड के अभिनेता और फिल्म निर्माता रहे हैं।