बाहर मशहूर, घर में जूझ रहीं सेलिब्रिटी महिलाएं
महिलाएं दुनिया की नजर में चाहे जितनी लोकप्रिय हो जाएं, घर में उनकी भी निजी जिंदगी कमोबेश एक जैसे हालात से जूझ रही होती है। वह लोकप्रिय हास्य धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं' की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे हों या सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनक दुर्गा, जो घर से निकाले जाने के बाद शेल्टर होम में रह रही हैं।
'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल की लोकप्रिय अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) की शादीशुदा जिंदगी सकुशल नहीं है। बारह साल पहले उनकी शादी इंदौर (म.प्र.) के पियूष अत्रे से हुई थी। तभी से उनका दांपत्य जीवन मुश्किलों से गुजर रहा है। उनकी ससुराल वाले उनकी एक्टिंग से नाखुश रहते हैं। शुभांगी शूटिंग जाती हैं, उस वक्त भी सेट पर अक्सर अपसेट रहती हैं। पिछले कुछ दिनो से उनकी घरेलू तल्खी और ज्यादा बढ़ गई है लेकिन वह किसी भी कीमत पर अपना करियर छोड़ना नहीं चाहती हैं। शुभांगी की एक दस साल की बच्ची भी है। यद्यपि वह मीडिया वालों के सवालों का सामना करती हुई कहती हैं कि 'ऐसी कोई बात नहीं। यह सही नहीं है। मेरी शादीशुदा लाइफ बहुत अच्छी चल रही है। मेरे ससुराल पक्ष और हसबैंड बहुत सपोर्टिव हैं। मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि मेरा लाइफ में ऐसा कुछ चल रहा है, जिसके बारे में मुझे छोड़कर सबको पता है।'
इधर, कुछ दिनो से मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट आई हैं, जिनमें बताया गया है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है। ऐक्टिंग को लेकर पति से उनका मतभेद काफी गहरा चुका है। शुभांगी बताती हैं कि वह एक बेटी, पत्नी मां, बहू और एक जिम्मेदार ऐक्टर भी हैं और लोग मेरे बारे में बातें भी तरह तरह की करते हैं, लेकिन वह चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम से जानें। जब पहले उन्हे ऐसी खबरें सुनने को मिलती थीं तो वह काफी हैरान रहती थी, लेकिन अब उन्हे समझ आ गया है कि लोग बातें बनाएंगे और उनके लिए परेशान करने वाली बातें लिखेंगे, क्योंकि वह सिलेब्रिटी हैं। अपने पति के बारे में वह कहती हैं कि हम दोनों साथ-साथ बड़े हुए हैं और दोनों एक-दूसरे को 10वीं क्लास से जानते हैं। आनेवाले जून में हमारी शादी को 16 साल पूरे हो जाएंगे तथा हमें एक-दूसरे को जानते हुए 20 साल हो जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने वाली कनक दुर्गा को पहले अपनी सांस से मार खानी पड़ी थी। अब परिवार ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। ऐसे में कनक दुर्गा को एक संस्था की ओर से शेल्टर होम भेजा गया है। गौरतलब है कि कनक दुर्गा ने सबरीमाला की सैकड़ों साल की परंपराओं को तोड़कर मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे। इसके बाद अपनी सुरक्षा की वजह से दो हफ्ते तक छिपी रहीं। तमाम विरोध के चलते अपने घर जाने की हिम्मत नहीं कर पाईं। कनक दुर्गा बताती हैं कि जब कुछ दिनों बाद वह अपने घर पहुंचीं तो सांस ने लकड़ी के फट्टे से उनकी जमकर पिटाई की।
इस दौरान वह इतनी घायल हो गईं कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सिर में काफी चोट की वजह से मल्लपुरम जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कनक के ससुराल वालों के साथ-साथ मायके वाले भी मंदिर में एंट्री के उनके फैसले का विरोध कर रहे हैं। कनक दुर्गा के साथ एक और महिला बिंदु ने भी सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर इतिहास रच दिया था। उसके बाद पिछले दिनो केरल में हिंसा भड़क उठी।
जिस अनुष्का शर्मा की झोली इन दिनों खुशियों से भरी हुई है, एक वक्त में वह भी अपने घरेलू जीवन में डिप्रेशन का शिकार रही हैं। वह काफी इलाज के बाद डिप्रेशन से उबर पाई थीं। उनके परिवार में पहले भी कई बार लोग डिप्रेशन का शिकार होते रहे हैं लेकिन उन्होंने हिम्मत से काम लिया और उस अवसाद से बाहर आ सकीं। पद्म श्री अवॉर्ड सम्मानित विदर्भ (महाराष्ट्र) की रहने वाली भारतीय महिला बैंक की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कल्पना सरोज आज चाहे जितनी नामचीन हो चुकी हों, एक वक्त में जब उनका बाल विवाह हुआ था, शादी ने उनकी तकलीफों और परेशानियों को और बढ़ा दिया था।
उनके पति और परिवार वाले उन्हें काफी मारते-पीटते थे। जब इनके पिता को इसके बारे में पता चला तो वह अपनी बेटी को वापस मायके ले गए लेकिन कल्पना की हालत तब भी नहीं सुधरी। उन्हें पड़ोसियों ने ताना देना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया लेकिन तुरंत हॉस्पिटल ले जाने के कारण जान बच गई। अब तो वह 112 मिलियन डॉलर वाली कंपनी की मालकिन हैं।
यह भी पढ़ें: मिलिए ऑटो ड्राइवर से जिसने गरीबों के इलाज के लिए जुटाए लाखों रुपये