मशहूर गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम का निधन, सलमान खान के लिये कई फिल्मों में गाने गाए थे
उन्होंने वीडियो में अपने फैन्स से कहा था कि चिंता न करें वह जल्द ठीक होकर लौटेंगे। लेकिन इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई।
बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया है। वह बीते महीने कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। चैन्नई के जिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था वहां से गुरुवार को स्टेटमेंट जारी किया गया था कि उनकी हालत काफी नाजुक है।
समाचार ऐजेंसी ANI ने ट्वीट के जरिये उनके निधन की जानकारी दी।
बीती 5 अगस्त को उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर बताया था कि उनको खास लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने वीडियो में अपने फैन्स से कहा था कि चिंता न करें वह जल्द ठीक होकर लौटेंगे। लेकिन इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई।
आपको बता दें कि एसपी बाला सुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता था। उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए हैं।
गुरुवार को उनकी हालत गंभीर होने की खबर के बाद सलमान खान ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी।
सलमान ने ट्वीट किया था, "बाला सुब्रमण्यम सर, आप जल्द ठीक हों इसके लिए दिल की गहराइयों से पूरी ताकत और दुआएं देता हूं। आपने जो भी गाना मेरे लिए गाया उसे खास बनाने के लिए धन्यवाद, आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम, लव यू सर।"