पबजी बैन के दो दिन बाद ही अक्षय कुमार ने किया फौजी गेम का ऐलान, इस साल ही सामने आ सकता है गेम
FAU-G को भारतीय सेना के शौर्य के साथ जोड़कर तैयार किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को भारतीय सेना के पराक्रम से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
भारत सरकार द्वारा पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स पर लगाए गए बैन के दो दिन बाद ही बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने FAU-G (फौजी) गेम को लांच करने की घोषणा कर दी है। अक्षय कुमार का यह गेम प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है।
अक्षय कुमार ने इस संदर्भ में ट्विटर पर घोषणा की है। 52 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए FAU-G को प्रस्तुत करने पर गर्व है। मनोरंजन के अलावा खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे। शुद्ध राजस्व का 20 प्रतिशत हिस्सा ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को दान किया जाएगा।”
इसके ऐलान के साथ ही ट्विटर पर अक्षय कुमार और FAU-G दोनों ही ट्रेंड करने लगे। कुछ लोग इसकी तारीफ करते नज़र आए, जबकि कुछ लोगों ने इसपर बने मीम्स भी शेयर करने शुरू कर दिये।
यह गेम भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घरेलू और विदेशी दोनों खतरों से निपटने के लिए के दौरान सामना किए जाने वाले वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित है।
गेम के अक्टूबर के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके पहले स्तर के सेट गलवान वैली बैकड्रॉप में होंगे, जिसके बाद रिलीज में थर्ड पर्सन शूटिंग गेमप्ले होगा। गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्प्ल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा।
भारत में पबजी के 17.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स थे, जबकि बैटलफील्ड आधारित गेम्स में यह टॉप पर था। गौरतलब है कि सरकार ने तीन बार चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है।