भारतीय बाजार में सफलता के लिए फिनलैंड के नाम और सुरक्षा पर ध्यान दे रही है नोकिया
कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार में क्षमता है और यहां बिक्री के आंकड़े कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे हैं।
नयी दिल्ली, नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारतीय बाजार में सफलता के लिए फिनलैंड के नाम और सुरक्षित उत्पादों पर ध्यान दे रही है। भारतीय बाजार में एचएमडी को शाओमी, सैमसंग और अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा है।
कंपनी स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों बेचती है। कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार में क्षमता है और यहां बिक्री के आंकड़े कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे हैं।
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सन्मीत कोचर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम एकमात्र यूरोपीय मोबाइल फोन ब्रांड हैं। हमारे परिचालन का मूल विचार यह है कि मोबाइल प्रौद्योगिकी दुनियाभर में लोगों के जीवन में सुधार ला सकती है। हमारा विश्वास है कि प्रत्येक नोकिया फोन के निर्माण का मुख्य आधार सुरक्षा, विश्वसनीयता और उनका टिकाऊ होना है।’’
कंपनी के भारत सहित दुनिया में पांच संयंत्र हैं। सिर्फ नोकिया 9 प्योरव्यू और नाकिया 8 सिरिको को छोड़कर नोकिया के सभी फोन का विनिर्माण गई मूल डिजाइन विनिर्माताओं (ओडीएम) के साथ भागीदारी में स्थानीय स्तर पर होता है।
कोचर ने कहा कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो के सभी फोन पर मासिक सुरक्षा अपडेट उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। इसमें उपकरण की कीमत से कोई लेना-देना नहीं है।