कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर शुरू की वेंचर कैपिटल फर्म, स्टार्टअप को दे रहे फंडिंग
Astir Ventures अमेरिका में सिलिकॉन वैली, न्यू जर्सी और भारत में हैदराबाद स्थित एक अर्ली-स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म है. कंपनी अर्ली-स्टेज स्टार्टअप्स को फंड्स मुहैया करती है.
आज, भारत 656 जिलों में 77,000 से अधिक DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स का घर है और यह तीसरा सबसे बड़ा ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है.
लेकिन, अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि स्टार्टअप की ग्रोथ के लिए सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक फंडिंग है. जब निवेश की बात आती है तो बाजार में विभिन्न विकल्प उपलब्ध होते हैं, जैसे एंजेल इन्वेस्टर, वेंचर कैपिटलिस्ट आदि. हालाँकि, इन्वेस्टर आपके स्टार्टअप में निवेश करें; इसके लिए आपको कुछ ऐसा करना चाहिए, जो उन्हें लुभाए. वेंचर कैपिटलिस्ट पैसे लगाने से पहले जिन तीन तीन बातों का ध्यान रखते हैं, वे हैं — प्रतिस्पर्धात्मक लाभ, मजबूत फाउंडिंग टीम और उपभोक्ता सत्यापन. यदि आपका स्टार्टअप इन तीनों बातों पर खरा उतरता है, तो इस बात की काफी संभावना है कि आप निवेशकों को लुभाने में कामयाब होंगे.
ये बातें वेंचर कैपिटल फर्म
के फाउंडर किशोर गंजी ने YourStory के साथ हुई हालिया बातचीत में बताई है.बता दें कि Astir Ventures अमेरिका में सिलिकॉन वैली, न्यू जर्सी और भारत में हैदराबाद स्थित एक अर्ली-स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म है. कंपनी अर्ली-स्टेज स्टार्टअप्स को फंड्स मुहैया करती है.
Astir Ventures की शुरुआत
किशोर ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उसके बाद वे अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने कुछ समय तक आईटी सेक्टर में काम किया. उसके बाद उन्होंने PwC(PricewaterhouseCoopers) और IBM जैसी नामचीन कंपनियों में काम किया.
फिर, साल 2012 में Astir IT Solutions से एक कंपनी शुरू की और टेक्नोलॉजी सर्विस बिजनेस में कदम रखा. लेकिन, साल 2013-14 में वे भारत लौट आए.
साल 2014-15 में स्टार्टअप्स और ऑन्त्रप्रेन्योर्स की मदद करने और मार्गदर्शन करने के इरादे से ऑफिस आवर्स मेंटरशिप कॉन्सेप्ट के साथ लिंक्डइन प्रोफाइल शुरू किया और वे मेंटरशिप करने लगे.
इसी के साथ उन्होंने स्टार्टअप्स में निवेश करना भी शुरू कर दिया.
पोर्टफोलियो
किशोर बताते हैं, "कुछ वर्षों तक इसे एक जुनूनी प्रोजेक्ट के रूप में करने के बाद, मैंने निवेश के अवसरों का मूल्यांकन करने और एक सही स्ट्रक्चर बनाने के लिए एक प्रोफेशनल टीम को हायर किया और हम आगे बढ़ते गए. साल 2019, 2020 और 2021 में निवेश में तेजी आई."
Astir Ventures अर्ली-स्टेज स्टार्टअप्स में निवेश करती है; अधिकतर प्री-सीड और सीड फंडिंग जुटाने वाले स्टार्टअप्स में.
वे आगे बताते हैं, "मैंने खुद का पैसा (पब्लिक या किसी फंड का पैसा नहीं) लगाया. कंपनी ने अबतक जितने भी स्टार्टअप्स में निवेश किया है, उनमें से 65% भारत में, 25-30% अमेरिका और बाकी 20 से अधिक देशों में फैले हैं."
कुछ नामचीन कंपनियों के नाम, जिनमें Astir Ventures ने निवेश किया है, के नाम पूछे जाने पर किशोर बताते हैं, "Astir ने Bankopen, Dealshare, Chingari, Gegadyne, Pristyn care में निवेश किया है."
किशोर 500 डील्स में 20 मिलियन डॉलर का निवेश करने का दावा करते हैं.
Astir Ventures के पोर्टफोलियो में 3 यूनिकॉर्न — Addepar, Ripple, Circle शामिल हैं. वीसी फर्म ने 16 पोर्टफोलियो से एग्जिट किया है, जिनमें Lyft, Jumio और Knightscope शामिल हैं.
आने वाले समय में कंपनी यूएस बेस्ड फंड लॉन्च करेगी जो भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश करेगा.
स्टार्टअप में निवेश करते वक्त क्या देखते हैं?
ये पूछे जाने पर कि स्टार्टअप में निवेश करते वक्त वे क्या देखते हैं, किशोर बताते हैं:
- फाउंडर का मकसद
- टीम और स्किल सेट
- फाउंडर का पॉजिटिव बैकग्राउंड
किशोर का कहना है कि वे हमेशा अगली पीढ़ी के चेंजमेकर्स और विचारकों की तलाश में रहते हैं. वे कहते हैं, "दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है लेकिन भारत में बहुत सारे अवसर हैं."
भारत में वीसी फर्म के लिए क्या कठिनाइयाँ हैं?
किशोर का मानना है कि नियमों के मुताबिक अगर अमेरिका से भारत में निवेश किया जाता है तो कंपनियों को डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस में देरी होती है. टैक्स स्टार्टअप कंपनियों के लिए एक समस्या थी, हालांकि, अब इसे सुलझा लिया गया है. भारत में जिस कंपनी में निवेश किया है, को औपचारिक रूप से बंद करने में वक्त लगता है. अमेरिका में हम सीधे निवेश को राइट ऑफ करते हैं लेकिन भारत में ऐसा नहीं है.