गौतम अडानी के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 कंपनियों के शेयर चढ़े, अमीरों की लिस्ट में हुए ऊपर
पिछले 8 दिनों से गौतम अडानी की नेट वर्थ में गिरावट का दौर जारी है. इसी बीच आज गौतम अडानी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. इसके बाद उनकी 4 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई है.
गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी के शेयरों में तब से भारी गिरावट आ रही है, जब से अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने इनके खिलाफ रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) जारी की है. पिछले करीब 8 सत्रों में गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) गिरते-गिरते आधी से भी कम हो गई है. हालांकि, आज का दिन यानी 3 फरवरी का दिन गौतम अडानी के लिए काफी राहत भरा रहा है. सुबह तो उनकी हर कंपनी बुरी तरह से गिरी हुई थी, लेकिन देखते ही देखते उनकी कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी आ गई.
इन कंपनियों के शेयर पहुंचे ग्रीन जोन में
सुबह-सुबह जब बाजार खुला तो अडानी ग्रुप के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई. अडानी एंटरप्राइजेज तो 35 फीसदी तक टूट गया. अडानी पोर्ट्स में भी 15 फीसदी के करीब की गिरावट देखी गई. हालांकि, शाम होते-होते सारा खेल ही बदल गया और ये दोनों शेयर पूरी तरह से रिकवर होते हुए ग्रीन जोन में चले गए. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.38 फीसदी चढ़कर 1587 रुपये के करीब पहुंच गया. वहीं अडानी पोर्ट्स का शेयर लगभग 7.87 फीसदी चढ़कर 499 रुपये के करीब जा पहुंचा.
क्यों आई अडानी ग्रुप के इन शेयरों में तेजी
पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप को लेकर जो खबरें आ रही थीं, वह बहुत ही निगेटिव थीं. कभी कोई रेटिंग एजेंसी कंपनी की रेटिंग गिरा दे रही थी, तो कभी कोई बैंक लोन के बदले बॉन्ड स्वीकार करने से मना कर दे रहा था. इसी बीच रेटिंग एजेंसी फिच से एक बड़ी खबर आई है, जिसके तहत एजेंसी ने कहा है कि अडानी समूह की कंपनियों या सिक्योरिटीज की रेटिंग पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिच को उम्मीद है कि अडानी समूह के कैश फ्लो के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में कोई बड़ी ऑफशोर बॉन्ड मेच्योरिटी नहीं है. ये खबर कंपनी के लिए खुशखबरी की तरह आई और तेजी से गिर रहे शेयरों को थोड़ी ताकत मिल गई.
अडानी ग्रुप की बाकी सारी कंपनियों के शेयर टूटे
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 10 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 936 रुपये के लेवल पर जाकर बंद हुआ. वहीं अडानी पावर के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और कंपनी का शेयर 192 रुपये पर पहुंच गया. अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और शेयर की कीमत 1401 रुपये हो गई. अडानी विल्मर के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और शेयर की कीमत 400 रुपये हो गई. अडानी टोटल गैस के शेयर की कीमत 5 फीसदी गिरकर 1622 रुपये हो गई है. इनके अलावा एनडीटीवी के शेयर में भी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और कंपनी का शेयर 213 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
सीमेंट कंपनियों के शेयर भागे
एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. एसीसी में करीब 4.64 फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर की कीमत 1927 रुपये हो गई. वहीं अंबुजा सीमेंट के शेयरों में करीब 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद शेयर 374 रुपये पर पहुंच गया. कल भी इन कंपनियों में बढ़त देखने को मिली थी या कम से कम गिरावट नहीं थी. इसकी वजह मानी जा रही है कि मोदी सरकार ने बजट में पीएम आवास योजना के लिए फंड बढ़ाया है, यानी ज्यादा घर बनेंगे. इस तरह देखा जा रहा है कि ज्यादा सीमेंट की जरूरत होगी. ये एक बड़ी वजह है कि सीमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
अब किस नंबर पर हैं गौतम अडानी
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार आज गौतम अडानी को करीब 12.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसी के साथ वह अभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गौतम अडानी की दौलत 61.9 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंच चुकी है. दिन में तो अडानी की दौलत में इतनी गिरावट आई थी कि वह अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर तक पहुंच गए थे.