इस कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे करण अडानी, 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है प्लानिंग
हाल ही में अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण किया था. अब अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड में करण अडानी को शामिल किए जाने की मंजूरी मिल गई है. शेयरधारकों ने इसकी इजाजत दे दी है.
अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने पिछले ही महीने EGM (Extraordinary General Meeting) की थी, जिसमें कंपनी से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया गया था. इसमें अंबुजा सीमेंट के लिए अडानी ग्रुप की फर्म से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की गई थी. इसके अलावा गौतम अडानी (Gautam Adani), करण अडानी (Karan Adani) और दो डायरेक्टर्स को अंबुजा सीमेंट के बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया था. बीते शनिवार यानी 8 अक्टूबर को शेयरधारकों ने EGM में रखे सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.
करण अडानी शामिल होंगे अंबुजा सीमेंट के बोर्ड में
अब अंबुजा सीमेंट के बोर्ड में गौतम अडानी के साथ-साथ उनके बेटे करण अडानी भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं, दो अन्य डायरेक्टर्स भी अंबुजा सीमेंट के बोर्ड में शामिल होंगे. इसके अलावा, शेयरधारकों ने 4 स्वतंत्र निदेशकों को भी अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक मंडल में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
20 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
EGM में अंबुजा सीमेंट्स के लिए अडानी ग्रुप की फर्म से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मांगी गई थी. शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद अब अंबुजा सीमेंट्स अडानी ग्रुप की फर्म हार्मोनिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से तरजीही आधार पर सिक्योरिटी जारी करके 20 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी. अडानी ग्रुप के इस प्रस्ताव का 91.37 फीसदी शेयरधारकों ने समर्थन किया है और इसके हक में वोट डाले हैं. जब अंबुजा सीमेंट्स की EGM हुई थी, उस दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी वहां मौजूद नहीं थे. उनके बेटे करण अडानी ने ही मीटिंग की अध्यक्षता की थी.
हाल ही में पूरा किया अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण
अडानी ग्रुप ने पिछले ही महीने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट का अधिग्रहण पूरा होने का ऐलान किया था. अडानी ग्रुप (Adani Group) ने 10.5 अरब डॉलर (करीब 81,361 करोड़ रुपये) में स्विट्ज़रलैंड के होल्सिम ग्रुप (Holcim Group) के भारत के सीमेंट कारोबार में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली है. अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Ltd.) और उसकी सहायक एसीसी सीमेंट (ACC Cement) की 63.19 प्रतिशत हिस्सेदारी जबरदस्त बोली में हासिल की. अंबुजा और एसीसी की सालाना कम से कम 70 मिलियन टन सीमेंट प्रोडक्शन की क्षमता है, जो 120 मिलियन टन क्षमता वाली अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के बाद दूसरे स्थान पर है.
अब एक और सीमेंट कंपनी खरीदने वाले हैं अडानी
अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट को खरीदने के बाद अब गौतम अडानी जय प्रकाश एसोसिएट्स के सीमेंट कारोबार को खरीदने की सोच रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह डील करीब 50 अरब रुपये यानी लगभग 606 मिलियन डॉलर में हो सकती है. यह अधिग्रहण अडानी ग्रुप के बजाय हाल ही में अधिग्रहीत की गई सीमेंट कंपनियों की तरफ से किया जा सकता है.