त्योहारों में बढ़े सोने-चांदी के दाम, आपके शहर में क्या है कीमतें?
त्योहारों में सोना (Gold) खरीदने की परंपरा पुरानी है. धनतेरस के दिन तो ख़ासकर सोना खरीदने की मान्यता है, और अधिकतर लोग खरीदते भी हैं
अक्टूबर का महिना त्योहारों, खुशियों और छुट्टियों की सौगात लेकर आता है. महीने की शुरुआत गांधी जयंती से होती है, फिर महानवमी, दशहरा, कारवा चौथ, धनतेरस के बाद दिवाली आ जाती है. एक त्यौहार का माहौल ख़त्म नहीं हो पाता और दूसरा त्यौहार दस्तक दे देता है. त्यौहार बाज़ारों में रौनक लेकर आते हैं. त्योहारों में सोना (Gold) खरीदने की परंपरा पुरानी है. धनतेरस के दिन तो ख़ासकर सोना खरीदने की मान्यता है, और अधिकतर लोग खरीदते भी हैं.
22 कैरेट सोने के दाम
त्योहारों के इस मौसम में सोने के दाम तेजी से बढ़ते हैं. जिस दिन पूरा देश दशहरा मना रहा है; सोने की कीमतों में तेजी आई है. Goodreturns वेबसाइट के अनुसार 10 ग्राम 22 कैरेट (22 Carat) सोने की कीमत, जो एक दिन पहले ₹47,500 थी, वो बढ़कर ₹47,900 हो गयी है. वहीं दूसरी ओर 8 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹38000 से बढ़कर ₹38,320 हो गई है.
24 कैरेट सोने के दाम
24 कैरेट सोने की कीमत में भी पिछले दिन की तुलना में तेजी देखी गई है. Goodreturns के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹430 की बढ़त के बाद ₹52,250 और 8 ग्राम की कीमत ₹344 की बढ़त के बाद ₹41,800 हो गई है.
ऊपर बताई गई कीमतें GST, और अन्य लगने वाले टैक्स के बिना हैं. सोने की कीमतों की अधिक सटीक जानकारी के लिए, आपको अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करना होगा.
सोना महंगा होने का असल कारण
अगर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है तो भारत में सोना महंगा हो जाता है. कुछ ऐसे अंतर्राष्ट्रीय कारक भी है, जिनमें हुए बदलावों की वजह से भी सोने की कीमतों में बदलाव आता है, जैसे अस्थिर नीतियां, धीमी आर्थिक वृद्धि और अमेरिकी डॉलर की मजबूती
चांदी के दाम
इस बीच चांदी भी कल के मुकाबले महंगी हुई है. Goodreturns वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं कि 10 ग्राम चांदी की कीमत 618 रुपये और 100 ग्राम की कीमत 6,180 रुपये है.
अलग-अलग शहरों में सोने के दाम
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹47,900 प्रति ग्राम है, जबकि हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में कीमतें ₹47,750 हैं, बेंगलुरु में ₹47,800 और चेन्नई में ₹48,350 है.
इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में ₹52,250 जबकि हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में कीमतें ₹52,100 हैं और चेन्नई में ₹52,750 हैं.
Image Source- Goodreturns Website
Flipkart Big Dussehra Sale 2022: सबसे कम कीमत पर मिल रहें हैं iPhone और सैमसंग के मोबाइल फ़ोन