पितृसत्ता को चुनौती देती ‘गुप्ता एंड डॉटर्स’ वाली यह तस्वीर समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत है
समाज में सदियों से व्याप्त पितृसत्ता को यह तस्वीर सीधी चुनौती दे रही है, आशा है ऐसी ही और तस्वीरें हमारे सामने आएँगी।
इंटरनेट पर इन दिनों एक खास साइनबोर्ड खूब चर्चा बटोर रहा है। यह साइनबोर्ड पंजाब के लुधियाना जिले के एक मेडिकल स्टोर का है, जो समाज में सदियों से व्याप्त पितृसत्ता को सीधी चुनौती दे रहा है, हालांकि फिलहाल आप इसे समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव के नज़रिये से भी देख सकते हैं।
भारत में आमतौर पर व्यापार को बेटे या लड़कों की ज़िम्मेदारी माना जाता है और इससे संबन्धित पहचान भी उन्ही के नाम से जुड़ी होती है, लेकिन लुधियाना की इस मेडिकल शॉप पर लिखा है- “गुप्ता एंड डॉटर्स”।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह तस्वीर डॉ अमन कश्यप नाम के एक यूजर ने शेयर की है। उन्होने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “गुप्ता एन डॉटर्स.... बेटों के नाम पर खोली गई सभी दुकानों के विपरीत, "गुप्ता एंड डॉटर्स " से जुड़ी दवा की दुकान लुधियाना में देखी गई। वह परिवर्तन बनें जो आप इस दुनिया में देखना चाहते हैं।”
डॉ अमन कश्यप द्वारा 22 मई को किए गए इस ट्वीट को अब तक 12 सौ से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है और इसे 63 सौ से अधिक बार लाइक किया गया है।
इस ट्वीट पर कमेन्ट करते हुए लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेन्ट में लिखा, “यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन है, गुप्ता एंड डॉटर्स को सच में राष्ट्रीय स्तर की पहचान की आवश्यकता है। यह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सच्चा सार है।”