यहाँ जरूरतमंद लोगों को मिलते हैं एक रुपये में कपड़े, ले सकते हैं मनचाहे कपड़े
जरूरतमंद लोगों को कपड़े आसानी से हासिल हो सकें इसके लिए बेंगलुरु स्थित एक कपड़ा बैंक बड़ी ही सराहनीय पहल के साथ आगे बढ़ रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए ‘इमेजिन क्लॉथ बैंक’ में आने वाले सभी ग्राहकों के लिए वहाँ उपलब्ध सभी आइटम महज एक रुपये में उपलब्ध हैं।
‘इमेजिन क्लॉथ बैंक’ की स्थापना हाल ही में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी में हुई है। इस पहल की शुरुआत कॉलेज के चार दोस्तों ने की है। इन चारों दोस्तों ने दरअसल इसकी शुरुआत ‘द इमेजिन ट्रस्ट’ की स्थापना करके की थी और तब वे इसका संचालन अपनी नौकरियों में रहते हुए कर रहे थे, हालांकि कुछ समय बाद उनमें से एक दोस्त मेलिशा नोरोन्हा ने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ते हुए पूरा समय एनजीओ को देने का निर्णय ले लिया।
क्या है इमेजिन क्लॉथ बैंक?
कई बार हम अपनी जरूरत से आगे बढ़कर कपड़ों की खरीद कर लेते हैं और फिर शायद उन्हें कभी नहीं पहनते हैं। हालांकि दूसरी तरफ बड़ी संख्या में ऐसे जरूरतमंद लोग भी हैं जिन्हें खुद को गर्म रख सकने लायक कपड़े भी नसीब नहीं हैं। ऐसे में वे सभी लोग सम्मान के साथ अपनी जरूरत और अपनी पसंद के कपड़ों का चुनाव कर सकें इसी उद्देश्य के साथ इमेजिन क्लॉथ बैंक की स्थापना की गई है।
मेलिशा के अनुसार इमेजिन क्लॉथ बैंक यह सुनिश्चित करने का भी काम करता है कि उन जरूरतमंद लोगों को वे कपड़े मिल सकें जिन्हें वे पसंद कर रहे हैं ना कि वे कपड़े जो किसी अन्य के द्वारा बाहर किए गए हैं और वे इसलिए उन्हें मिल रहे हैं।
कुछ यूं हुई थी शुरुआत
मेलिशा ने एक वेबसाइट को दिये अपने एक साक्षातकार में इसकी शुरुआत के बारे में बात करते हुए बताया है कि मेंगलुरु में कॉलेज के दिनों में वे और उनके दोस्त स्थानीय स्तर पर एक कपड़ा बैंक का संचालन किया करते थे और उनकी यह पहल 2 साल तक चली। इस दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को उस कपड़ा बैंक से फायदा मिला, हालांकि फिर वे बेंगलुरु आ गए और उनका यह प्रयास कुछ समय के लिए थम गया।
बेंगलुरु आने के बाद भी वे उस पहल को वापस से शुरू करना चाहते थे और इसके लिए एक बेहतरीन मौके की तलाश में थे। कोरोना महामारी के दौरान इन दोस्तों को अपनी उस पहल को फिर से शुरू करने का मौका मिला और मेलिशा ने अपने पति के साथ दो कमरे के एक घर से इसकी शुरुआत कर डाली। इस शुरुआत में मेलिशा को उनके पति विनोद के साथ ही उनकी माँ और उनके दो अन्य दोस्तों नितिन और विग्नेश की भी मदद मिल रही है।
कीमत एक रुपये क्यों?
इमेजिन क्लॉथ बैंक हर रविवार को खुला रहता है और यहाँ हर आयु-वर्ग के लिए कपड़े मौजूद रहते हैं। कपड़ों की कीमत एक रुपये रखने के पीछे का मुख्य उद्देश्य है कि इन कपड़ों को खरीदने वाले व्यक्ति की गरिमा बनी रहे और वे इन कपड़ों को दान में मिले कपड़ों की तरह न लें, जिससे उन्हें भी असहज न होना पड़े।
इन कपड़ों को बेंचकर मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल इस समूह द्वारा किसी जरूरतमंद की शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। आज यह खास कपड़ा बैंक आज लोगों के बीच दया का संदेश भी फैलाने का काम कर रहा है।
Edited by Ranjana Tripathi