इस एक्टर ने खाने के बाद दी 1 लाख 40 हज़ार रुपये की टिप, औरों को भी दिया चैलेंज
हॉलीवुड के एक्टर और सिंगर डॉनी वॉलबर्ग ने होटल में खाना खाने के बाद वेट्रेस को 2020 डॉलर यानी करीब 1 लाख 40 हज़ार रुपये बतौर टिप दिये, इसी के साथ उन्होने अन्य के सामने भी इस चैलेंज को रखा है।
सेलेब्रिटीज़ की बात करें तो अक्सर उनकी दरियादिली की खबरें सामने आती रहती हैं। कई बार सेलेब्रिटी लोगों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, तो कई बार वे समाजसेवा में सक्रिय होते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि सेलेब्रिटी बिल के साथ दी गई टिप के चलते मशहूर हो जाते हैं।
ऐसा ही हुआ हॉलीवुड के एक्टर के साथ जिन्होने खाने के साथ जो टिप दी, उसकी राशि जानकार लोगों के होश उड़ गए। एक्टर ने खाने के बाद वेटर को जो टिप दी, उस राशि से आप कुछ महीने तो आराम से गुज़र सकते हैं।
ये सेलेब्रिटी हैं हॉलीवुड के एक्टर और सिंगर डॉनी वॉलबर्ग, जिन्होने होटल में खाना खाने के बाद वेटर को जो टिप दी उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
हुआ असल में यूं कि डॉनी अपनी पत्नी के साथ मिशीगन के एक होटल में खाना खाने गए थे, तभी खाने के बाद जब बिल चुकाने की बारी आई तो डॉनी वॉलबर्ग ने वेटर को टिप के रूप में 2020 डॉलर यानी करीब 1 लाख 40 हज़ार रुपये दिये।
डॉनी वॉलबर्ग की पत्नी जेनी वॉलबर्ग ने अपने ट्वीटर हैंडल से बिल की एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद यह ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
जेनी ने फोटो के साथ अपने ट्वीट में लिखा,
“डॉनी ने बेहतरीन व्यक्ति की तरह साल 2020 की शुरुआत की।”
इस बिल की बात करें तो डॉनी ने बिल में 2020 डॉलर राशि टिप के रूप में लिखने के साथ लिखा, “हैप्पी न्यू इयर, 2020 टिप चैलेंज।”
जेनी के अनुसार जब होटल की वेट्रेस डैनियल फ्रांजोनी ने टिप की इस राशि को देखा तो उन्हे यकीन नहीं हुआ, हालांकि इस टिप के बाद फ्रांजोनी काफी खुश नज़र आई।
डॉनी वॉलबर्ग के इस 2020 चैलेंज को लोग स्वीकार भी कर रहे हैं और खाने के बाद 2020 डॉलर की बड़ी राशि को टिप के रूप में भी दे रहे हैं। जेनी के ट्वीट के जवाब में Amy Vana नाम के एक यूजर ने भी 2020 डॉलर टिप चैलेंज को पूरा करते हुए बिल की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है।