Hurun India Rich List: मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडानी दूसरे नंबर पर
हुरुन इंडिया की भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की यह 12वीं एनुअल रैंकिंग है. टॉप-10 की लिस्ट में एलएन मित्तल, राधाकिशन दमानी, कुमार मंगलम बिरला और नीरज बजाज भी शामिल हैं.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2023) के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी को पीछे छोड़कर सबसे अमीर भारतीय का खिताब फिर से हासिल कर लिया है. इस अवधि के दौरान, मुकेश अंबानी की संपत्ति 2014 में ₹165,100 करोड़ से बढ़कर लगभग ₹808,700 करोड़ हो गई है. यह चार गुना की भारी वृद्धि है.
हुरुन इंडिया की भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की यह 12वीं एनुअल रैंकिंग है. इस लिस्ट में गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं, अभी उनकी वेल्थ 4.74 लाख करोड़ रुपए है. अडानी की नेटवर्थ में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के कारण काफी गिरावट आई है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के फाउंडर साइरस एस पूनावाला ने 2.78 लाख करोड़ रुपए की वेल्थ के साथ तीसरा स्थान बरकरार रखा है. वहीं HCL के शिव नादर 2.28 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ चौथे और गोपीचंद हिंदुजा 1.76 लाख करोड़ की वेल्थ के साथ 5वें नंबर पर हैं.
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के फाउंडर और लीडर दिलीप संघवी 1.64 लाख करोड़ रुपए की वेल्थ के साथ छठे नंबर पर रहे. टॉप-10 की लिस्ट में एलएन मित्तल, राधाकिशन दमानी, कुमार मंगलम बिरला और नीरज बजाज भी शामिल हैं.
हुरुन ने कहा कि भारत में पिछले साल हर तीन सप्ताह में दो नए अरबपति जुड़े और अब अरबपतियों की संख्या 259 हो गई है. यह 12 साल में 4.4 गुना वृद्धि है. पिछले साल 24 की तुलना में इस साल 51 लोगों की संपत्ति दोगुनी हुई है. भारत के अमीरों की सूची में 328 लोगों के साथ मुंबई शीर्ष पर रहा. इसके बाद नई दिल्ली से 199 और बेंगलुरु से 100 लोग इसमें शामिल हैं.
रिपोर्ट में सेल्फ मेड उद्यमियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि पर भी प्रकाश डाला गया है, सूची में रिकॉर्ड तोड़ 871 सेल्फ मेड उद्यामी शामिल किए गए हैं, जो सूची का 66% है. राधा वेम्बू ने फाल्गुनी नायर को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर भारतीय महिला की सूची में अपना स्थान बनाया है. इसके अलावा 90 के दशक में पैदा हुए 12 भारतीयों का इस सूची में नाम शामिल किया गया. सूची में बेंगलुरु के रहने वाले किराना डिलिवरी एप Zepto के को-फाउंडर केवल्य वोहरा का नाम सबसे युवा उद्यमी के रूप में शामिल है. उनकी उम्र महज 20 साल है.
सूची के अनुसार फार्मास्युटिकल क्षेत्र ने मजबूत प्रदर्शन का प्रदर्शन किया. इस क्षेत्र से सबसे अधिक 39 अरबपतियों का नाम सूची में शामिल किया गया. इसके बाद रसायन और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र से 23 और ऑटोमोबाइल और ऑटो घटक उद्योग से 22 लोगों का नाम सूची में शामिल किया किया.