IIT बॉम्बे ने उठाया अपने इतिहास का सबसे बड़ा कदम, इस बार ऑनलाइन मोड में रहकर पढ़ाई करेंगे छात्र
आईआईटी बॉम्बे इसके लिए स्ट्रक्चर तैयार कर रहा है और जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी छात्रों को भी दे दी जाएगी।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईआईटी बॉम्बे ने बाद बड़ा कदम उठाया है। आईआईटी बॉम्बे ने अब अगले सेमेस्टर की पढ़ाई को पूरी तरह से ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे ऐसा करने वाला पहला आईआईटी संस्थान है, हालांकि आईआईटी दिल्ली भी इस दिशा में कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
आईआईटी बॉम्बे के इस कदम की घोषणा संस्थान के निदेशक सुभाशीष चौधरी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिये दी है।
सुभाशीष चौधरी ने बताया है कि पढ़ाई में देरी ना हो इसलिए यह कदम उठाया गया है। आईआईटी बॉम्बे इसके लिए स्ट्रक्चर तैयार कर रहा है और जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी छात्रों को भी दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे के 62 सालों के इतिहास में यह पहला ऐसा मौका है जब छात्र पूरी तरह से अपनी कक्षाओं से अलग होकर पढ़ाई करेंगे, हालांकि आईआईटी बॉम्बे ने इसके पहले वेबिनार का आयोजन किया था।
मालूम हो कि आईआईटी में कई छात्र ऐसे भी हैं जो गरीब तबके से आते हैं और उनके पास लैपटॉप और कंप्यूटर जैसी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं, इस संदर्भ में चौधरी ने कहा है कि संस्थान जुटाये गए फंड से इन छात्रों के लिए लैपटाप खरीदेगा और उन्हे इंटरनेट डेटा भी मुहैया कराएगा।
चौधरी ने बताया है किकई पूर्व छात्रों ने इसके लिए सहयोग भी दिया है, लेकिन संस्थान को कुल 5 करोड़ रुपये की जरूरत है, जिसके लिए चौधरी ने लोगों से दान करने की अपील की है।