आईआईटी गुवाहाटी ने शुरू किए चार नए पाठ्यक्रम
नयी दिल्ली, गुवाहाटी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने 2019 शैक्षणिक सत्र से चार नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें जापान के गिफू विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शुरू किए गए तीन अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम शामिल हैं।
नए पाठ्यक्रमों में एम.टेक डेटा विज्ञान, खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अंतरराष्ट्रीय संयुक्त परास्नातक डिग्री (मास्टर डिग्री), खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अंतरराष्ट्रीय संयुक्त पीएचडी और इंटिग्रेटेड मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अंतरराष्ट्रीय संयुक्त पीएचडी शामिल है।
आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक टीजी सीताराम ने कहा कि संस्थान ने इन क्षेत्रों में छात्रों की बढ़ती मांग और दिलचस्पी को देखते हुए ये नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नए पाठ्यक्रम छात्रों की विविधता को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।