भारत ने बिम्सटेक की अहम बैठक में भाग लिया, महामारी के चलते सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर हुई चर्चा
नयी दिल्ली, भारत ने बुधवार को क्षेत्रीय समूह बिम्सटेक की एक अहम बैठक में भाग लिया। बैठक में कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव सहित प्रमुख चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समूह की डिजिटल बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका की अध्यक्षता में बिम्सटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (एसओएम) में सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और समूह के अगले शिखर सम्मेलन के आयोजन के संबंध में चर्चा हुयी।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिये बंगाल की खाड़ी पहल) में भारत, बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)