1100 किलो कबाड़, 3 लाख रुपये खर्चा और इंदौर की एम्बेसडर कार बन गई दुनियाभर में खास

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कलाकार ने 1100 किलो स्क्रैप से अपनी एम्बेसडर कार को अनोखा लुक देकर दुनियाभर में चर्चा बटोरी है। इस कारनामे को अंजाम देने में उन्हें तीन महीने का समय लगा और तीन लाख रुपये खर्च हुए।

1100 किलो कबाड़, 3 लाख रुपये खर्चा और इंदौर की एम्बेसडर कार बन गई दुनियाभर में खास

Tuesday April 05, 2022,

1 min Read

हाल ही में मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में एक कलाकार ने अपनी पुरानी एम्बेसडर कार को अनोखा लुक देकर खासा सुर्खियां बटोरी हैं।

दरअसल, शहर के कलाकार सुंदर गुर्जर ने 1100 किलो कबाड़ से कार को तैयार कर उसे अलग रूप दे दिया है।

समाचार एजेंसी ANI ने कबाड़ से तैयार की गई इस एम्बेसडर कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सुंदर ने ANI से बात करते हुए बताया, "एम्बेसडर कारों को कभी भारत का गौरव माना जाता था। इसका प्रोडक्शन बंद हो गया है इसलिए मैं इसे प्रिज़र्व करना चाहता था। मैंने लगभग 700 किलोग्राम नट बोल्ट और लगभग 400 किलोग्राम अन्य स्क्रैप धातु का उपयोग किया है, जिसमें वाहनों के पुर्जे भी शामिल हैं। मैंने स्क्रैप को चिपकाने के लिए एडहेसिव का उपयोग किया है क्योंकि नट बोल्ट आकार में असमान होते हैं, जिससे वेल्डिंग मुश्किल हो जाती है। इसे तैयार करने में मुझे तीन महीने का समय लगा और लगभग 3 लाख रुपये का खर्चा हुआ।"

सुंदर ने पारंपरिक चित्रों और नक्काशी के जरिए कार को अंदर और बाहर से क्रिएटिव लुक दिया है।