मीरा मूर्ति: ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर
जब से ChatGPT ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी है, एक 35 वर्षीय महिला ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. मीरा मूर्ति को चैटजीपीटी की जननी कहा जा सकता है. वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित चैटबॉट चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI में बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) काम कर रहीं हैं.
ChatGPT ने बहुत कम समय में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है. यह आपके लिए निबंध, यूट्यूब वीडियो की स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन आदि लिख सकता है. ChatGPT — OpenAI द्वारा डेवलप किया गया टेक्स्ट-बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है. लगभग हर तरह के सवालों के जवाब देने के लिए इस मॉडल को बहुत सारे संसाधनों के साथ प्रशिक्षित किया गया है.
इसे बीते साल 2022 में 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था. इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है.
कंपनी का कहना है कि यह हमारे प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, अपनी गलतियां मान सकता है. इसके अलावा यह अनुमान भी लगा सकता है कि उससे पूछा जाने वाला अगला सवाल क्या होगा? इतना ही नहीं GPT उन अनुरोधों को अस्वीकार भी कर सकता है, जो उसे सही नहीं लगते हैं.
जब से चैटजीपीटी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी है, एक 35 वर्षीय महिला ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. मीरा मूर्ति को चैटजीपीटी की जननी कहा जा सकता है. वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित चैटबॉट चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI में बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) काम कर रहीं हैं.
दुनियाभर के कई नामचीन विशेषज्ञों द्वारा यह तक कहा जा रहा है कि आने वाले भविष्य में ChatGPT दिग्गज टेक कंपनी Google तक को टक्कर दे सकता है.
मीरा मुर्ति के बारे में खास बातें
- मीरा मुर्ति का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था.
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीरा के माता-पिता भारतीय मूल के हैं, हालांकि, उनका उपनाम अल्बानियाई जड़ों को दर्शाता है.
- मीरा ने डार्टमाउथ में थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (Thayer School of Engineering) से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
- मीरा के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) में समर एनालिस्ट के रोल में की थी
- वह 2013 से 2016 तक टेस्ला (Tesla) में मॉडल एक्स (Model X) की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर थीं.
- मुर्ति जून 2018 में बतौर वाइस-प्रेसीडेंट - एप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एंड पार्टनरशिप्स, OpenAI में शामिल हुईं, और वर्तमान में वे OpenAI में सीटीओ हैं.
'AI का हो सकता है गलत इस्तेमाल': मीरा मुर्ति
मीरा मुर्ति ने हाल ही में चैटबॉट को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी और कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
"एआई का दुरुपयोग किया जा सकता है, या इसका उपयोग गलत कार्यों के लिए किया जा सकता है. इसलिए, फिर सवाल हैं कि आप विश्व स्तर पर इस तकनीक के उपयोग को कैसे नियंत्रित करते हैं. आप एआई के उपयोग को मानवीय मूल्यों के अनुरूप कैसे नियंत्रित करते हैं?" उन्होंने टाइम मैगजीन को बताया.
उन्होंने कहा, "लेकिन हम लोगों का एक छोटा ग्रुप हैं और हमें इस सिस्टम में एक टन अधिक इनपुट की आवश्यकता है और बहुत अधिक इनपुट जो टेक्नोलॉजी से परे है - निश्चित रूप से नियामकों और सरकारों और बाकी सभी."