मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया: सुशांत सिंह राजपूत को याद करते कृति सैनन ने किया इमोशनल पोस्ट
मुंबई, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘‘राब्ता’’ की सह-कलाकार और दोस्त कृति सैनन ने मंगलवार को कहा कि उनके असामयिक निधन ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है।
"काई पो चे", "एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी", "छिछोरे" जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि 34 वर्षीय अभिनेता अवसाद का इलाज करा रहे थे।
एक भावनात्मक पोस्ट में, सैनन ने कहा कि वह काश राजपूत को उस क्षण मदद कर पाती, जब उन्हें जीने से बेहतर मरना आसान लगा।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर राजपूत के साथ अपनी तस्वीरों के साथ लिखा,
‘‘सुश... मुझे पता था कि आपका शानदार दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त और आपका सबसे बड़ा दुश्मन था... लेकिन इसने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया है कि आपके जीवन में एक ऐसा पल आया जब आपको जीने से आसान या बेहतर मरना लगा।’’
सैनन ने कहा,
‘‘मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया और एक हिस्सा हमेशा आपको अपने अंदर जिंदा रखेगा।’’