एअर इंडिया ने चुनिंदा देशी-विदेशी मार्गों के लिए शुरू की बुकिंग, घरेलू उड़ानें चार मई से
नयी दिल्ली, सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर बुकिंग शुरु करने की शनिवार को घोषणा की। साथ ही कंपनी एक जून से अंतरराष्ट्रीय मार्गों की बुकिंग भी लेगी।
एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार,
‘‘मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने तीन मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है।’’
बयान के अनुसार,
‘‘चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर यात्रा के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी।’’
कोरोना वायरस महामारी के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे 19 दिन और बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया। इस दौरान देश में सभी तरह के सार्वजनिक परिवहन, रेलमार्ग और हवाई मार्ग ये यात्रा पर प्रतिबंध रहा। सिर्फ अनिवार्य और आकस्मिक सेवाओं की आवाजाही को ही इस दौरान अनुमति रही।
Edited by रविकांत पारीक