लॉकडाउन के बाद पॉर्न साइट्स के ट्रैफिक में भारी उछाल, देश में पॉर्न देखने वालों की संख्या 95 फीसदी बढ़ी
कोरोना वायरस के चलते देश में लागू हुए लॉकडाउन के बाद पॉर्न देखने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
लॉकडाउन के इस समय में देश में पॉर्न देखने वालों की संख्या में 95 फीसदी का उछाल आया है। इसकी शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से हो गई थी, जब पॉर्न देखने वालों की संख्या 20 फीसदी बढ़ी थी।
यह आंकड़े पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने जारी किए हैं। गौरतलब है कि भारत में तमाम टेलीकॉम ऑपरेटरों ने पॉर्न साइट्स पर बैन लगा दिया है, लेकिन लोग मिरर डोमेन या VPN के जरिये अब भी पॉर्न साइट्स तक पहुंच पा रहे हैं।
पॉर्नहब ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें कोरोना वायरस के चलते शुरू हुए क्वारंटाइन और लॉकडाउन के बाद पॉर्नहब के ट्रैफिक में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
यूरोपीय देशों जैसे इटली, फ्रांस और जर्मनी में ट्रैफिक पर 40 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। फ्रांस में 17 मार्च, जर्मनी में 22 मार्च और इटली में 9 मार्च को लॉकडाउन शुरू हुआ था।
रूस में भी लॉकडाउन 30 मार्च को शुरू हुआ था, इस दौरान रूस में पॉर्न साइट्स को जाने वाले ट्रैफिक में 56 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है।
पॉर्नहब के अनुसार पॉर्न देखने वालों की संख्या में स्पेन में 60 फीसदी और स्विट्ज़रलैंड में 25 फीसदी का उछाल आया है। स्पेन में 14 मार्च को जबकि स्विट्ज़रलैंड में 19 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था।