मध्यप्रदेश: जानिए आखिर क्यों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथी चले एक हफ्ते के अवकाश पर?

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में सोमवार से हाथी महोत्सव शुरु हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में रिजर्व में तैनात 15 हाथियों को उनके नियमित कामकाज से अवकाश देकर उनका पसंदीदा भोजन खिलाया जायेगा और उनकी मालिश की जायेगी।

मध्यप्रदेश: जानिए आखिर क्यों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथी चले एक हफ्ते के अवकाश पर?

Thursday September 24, 2020,

2 min Read

उमरिया (मध्यप्रदेश), मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में सोमवार से हाथी महोत्सव शुरु हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में रिजर्व में तैनात 15 हाथियों को उनके नियमित कामकाज से अवकाश देकर उनका पसंदीदा भोजन खिलाया जायेगा और उनकी मालिश की जायेगी।

k

फोटो साभार: PBS

बीटीआर के क्षेत्र निदेशक विसेंट रहमान ने बुधवार को कहा कि हाथियों का अवकाश शिविर सोमवार से शुरु हुआ है। इसमें उन्हें अपने नियमित काम से छु्ट्टी दी गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये हाथी पूरे साल हमें गश्त, ट्रैकिंग और अन्य नित्य कार्यो में मदद करते हैं। अब सप्ताह भर चलने वाले हाथी महोत्सव के दौरान हम उनकी सेवा करेंगे। इस अवकाश के दौरान हाथियों को उनका पसंदीदा भोजन और मालिश दी जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र इस महोत्सव में सार्वजनिक भागीदारी सीमित कर दी गयी है।


रहमान ने बताया कि हाथियों को गोद लेने की एक नई योजना भी शुरु की जा रही है। इसमें कोई भी व्यक्ति एक दिन या एक माह के लिये किसी हाथी को गोद ले सकता है। इस अवधि के लिये इच्छुक व्यक्ति को हाथी की दवाओं और भोजन का निश्चित खर्च उठाना होगा।


उन्होंने बताया कि बीटीआर इस योजना में भाग लेने वालों को एक डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।


(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)