मिलिए दुनिया के सबसे लंबे पुलिसवाले जगदीप सिंह से, 7 फीट 6 इंच है लंबाई
अक्सर सामान्य परिवारों में लंबे और ऊंचे कद काठी के लड़कों को फौज या पुलिस में जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। लेकिन हम आपको आज एक ऐसे पुलिसवाले से मिलवाएंगे जो दुनिया में सबसे लंबे कद के हैं। अमृतसर के जगदीप सिंह की लंबाई 7 फीट 6 इंच है। तो अगर आप उनके साथ सेल्फी लेने जाएंगे तो हो सकता है कि आपको सीढ़ी लगाना पड़े। मजाक को किनारे रख दें तो यह सच्चाई है कि जगदीप के पैरों का साइज इतना बड़ा है कि भारत में उनके लिए जूते ही नहीं मिल पाते। उन्हें विदेश से अपने लिए जूते मंगाने पड़ते हैं।
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि उनके जूतों का साइज 19 नंबर है और उनके कपड़े सिलने के लिए एक खास टेलर को बुलाना पड़ता है। दिलचस्प बात है कि जगदीप सिंह से पहले जिस पुलिसवाले के पास दुनिया में सबसे लंबे होने का रिकॉर्ड था वह भी भारत से ही हैं और उनका नाम राजेश कुमार था जो कि हरियाणा के रहने वाले थे। राजेश की लंबाई 7 फीट 4 इंच है।
जगदीप सिंब पिछले दो दशक से सेवा में कार्यरत हैं। उन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता है, लेकिन दिक्कतें भी कम नहीं होतीं। वे कहते हैं, 'भारत में सबसे लंबा पुलिसकर्मी का खिताब हासिल होने की वजह से मुझे गर्व महसूस होता है। मेरा वजन लगभग 190 किलोग्राम है। लेकिन मुझे काफी दिक्कतें भी होती हैं। मुझे अपने लिए जूते विदेश से मंगाने पड़ते हैं। मैं मनचाहा कपड़ा नहीं पहन सकता हूं क्योंकि मेरा साइज बहुत बड़ा होता है। मैं लोकल बस या कैब में नहीं बैठ सकता क्योंकि वो मेरे लिए काफी छोटी पड़ती हैं।'
अभी से नहीं जगदीप को काफी पहले से लंबा होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उनकी निजी जिंदगी में भी इस वजह से मुश्किलें आईं। वे बताते हैं, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तो मुझे चिंता होती थी। बाद में मुझे अपने लिए जीवनसाथी तलाशने में काफी मेहनत करनी पड़ी। मेरी लंबाई की वजह से कोई मुझसे शादी करने के लिए तैयार नहीं था। लोग सोचते थे कि मैं कुछ ज्यादा ही लंबा हूं।'
लेकिन जगदीप की शादी हो गई। उनकी पत्नीका नाम सुखबीर कौर है जो कि सिर्फ 5 फीट और 11 इंच लंबी हैं। वे अपने पति जगदीप पर गर्व करते हुए कहती हैं कि दुनिया के सबसे लंबे पुलिसवाले से शादी करके मुझे गर्व होता है। डेलीमेल से बात करते हुए सुखबीर कहती हैं कि पति के साथ कहीं जाने पर उन्हें सेलिब्रिटी के जैसे व्यवहार मिलता है। जगदीप की तमन्ना है कि उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 48 घंटे तक बोरवेल में फंसे 18 महीने के बच्चे को जिंदा निकाला