पुरुषों के सौंदर्य प्रसाधनों का बाजार बढ़कर हुआ दस हजार करोड़ का: रिपोर्ट
लंदन स्थित ग्लोबल कंज्यूमर मार्केट रिसर्च फर्म मिंटेल की रिपोर्ट.
खूबसूरती के बाजार की गिरफ्त में सिर्फ महिलाएं ही नहीं हैं. इस बाजार ने पुरुषों पर भी अपना शिकंजा न सिर्फ कस लिया है, बल्कि मेल ब्यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स का मार्केट बढ़कर दस हजार करोड़ रुपए का हो गया है.
मिंटेल की रिपोर्ट कह रही है कि अगस्त 2017 से लेकर जुलाई, 2022 के बीच भारत में जितने भी BPC प्रोडक्ट्स लांच हुए, उसमें से 20 फीसदी प्रोडक्ट पुरुषों के लिए थे. यानी 20 फीसदी ब्यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्ट पुरुष उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाए और लांच किए गए थे.
भारत में इन ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स का बाजार इस कदर बढ़ रहा है कि इस मामले में हमने चीन और जापान जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. जैसेकि इसी समायावधि के भीतर चीन में लांच होने वाले 15 फीसदी फीसदी ब्यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्ट पुरुष उपभोक्ताओं के लिए थे. जापान में मेल ऑडियंस को लक्ष्य करके लांच किए गए प्रोडक्ट्स 10 फीसदी थे.
क्या है मिंटेल
मिंटेल एक प्राइवेट कंज्यूमर रिसर्च फर्म है, जिसका हेडऑफिस लंदन में है. यह पूरी दुनिया में बाजार से जुड़ी रिसर्च के लिए जानी जाती है, जिसके ऑफिस शिकागो, मुंबई, बेलफास्ट, शंघाई, टोक्यो, सिडनी, साओ पाउलो, सिंगापुर, कुआलालंपुर, डसेलडोर्फ, बैंकॉक और सियोल में भी है. मिंटेल के डेटा का इस्तेमाल दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां मार्केट रिसर्च, प्रोडक्ट डिजाइन और अपने टारगेट कंज्यूमर को आइडेंटीफाई करने के लिए भी करती हैं.
आईमार्क (International Market Analysis Research and Consulting Services Private Limited) के मुताबिक भारत मेल ब्यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स के लिए एक तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है. कंपनियां अब विशेष तौर पर पुरुषों की जरूरतों को ध्यान में रखकर नए-नए प्रोडक्ट बाजार में लांच कर रही हैं. भारत में पुरुषों के ग्रूमिंग उत्पादों का बाजार 7.93 फीसदी की दर से लगातार बढ़ रहा है.
इसके लिए बहुत सारे सामाजिक बदलावों की ओर देखा जा सकता है. पहले जहां टेलीविजन के विज्ञापन सिर्फ महिलाओं को गोरा बनाने वाली क्रीम बेचते थे, वहीं अब शाहरुख खान आकर पुरुषों को भी अपनी त्वचा का रंग निखारने का राज बताते हैं.
सिर्फ फेयरनेस क्रीम ही नहीं, बल्कि शैंपू और फेसवॉश से लेकर फेस और स्किनकेयर क्रीम तक को खासतौर पर पुरुषों को टारगेट करके बेचा जा रहा है.
महज एक दशक पहले तक ब्यूटी पार्लर या ब्यूटी सलून का मतलब होता था वह जगह, जहां महिलाएं जाती हैं, लेकिन अब यूनीसेक्स सलून से लेरक पुरुषों के लिए अलग से सलून कॉमन होते जा रहे हैं, जहां पुरुष सिर्फ दाढ़ी बनवाने या बाल कटवाने के लिए ही नहीं जाते.
एक सर्वे के मुताबिक भारत में तकरीबन 30 फीसदी पुरुष रोजाना स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
Edited by Manisha Pandey