पैसा देकर कोविड का टीका लगवाएंगे हम सभी मंत्री: रविशंकर प्रसाद
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लगवा लिया है।
आज से देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस चरण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कोवैक्सीन (भारत बायोटेक और ICMR द्वारा निर्मित) का पहला डोज लिया।
पीएम मोदी के कोवैक्सिन लगवाने के बाद भारत बायोटेक की ओर से कहा गया है आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता से हम सभी प्रेरित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लगवा लिया है।
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की है कि सभी मंत्री पैसा देकर कोविड-19 का टीका लगवाएंगे।
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "पीएम की ओर से पहले ही कहा जा चुका था कि पहले कोविड वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगेगा उसके बाद दूसरों को। जो लोग सवाल खड़े कर रहे थे उनको जवाब मिल गया है। हम सभी मंत्रियों ने फैसला किया है कि हम पैसा देकर कोरोना का टीका लगवाएंगे।"
आपको बता दें कि नागरिक Co-WIN2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशंस का उपयोग करके, किसी भी समय और कहीं भी, टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुक कराने व अपॉइंटमेंट लेने में सक्षम होंगे।
केंद्र सरकार सभी टीकों को खरीदेगी और उनकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क आपूर्ति करेगी, जो उन्हें आगे सरकारी और निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVCs) तक पहुंचाएंगे। यह भी दोहराया गया कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में लाभार्थियों को लगने वाले टीके पूरी तरह से नि:शुल्क होंगे, जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थान किसी लाभार्थी से प्रति व्यक्ति प्रति खुराक 250 रुपये (टीके के लिए 150/-रुपये और टीका लगाने के शुल्क के तौर पर 100/- रुपये) से ज्यादा फीस नहीं ले सकते हैं।