भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोविड-19 के 74,442 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में COVID-19 के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 76,737 मरीज ठीक हुए हैं और यह आंकड़ा इस दौरान दर्ज किए गए कोरोना के नए मामलों की तुलना में अधिक है।
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 66 लाख के पार पहुंच गई है। गौरतलब है कि एक दिन में करीब 75000 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में COVID-19 के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमित मामलों की संख्या 66,23,815 हो गई है। पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 903 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। अब तक कुल 1,02,685 मौतें हो चुकी हैं।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 76,737 मरीज ठीक हुए हैं। यह आंकड़ा इस दौरान दर्ज किए गए कोरोना के नए मामलों की तुलना में अधिक है। अब तक कुल 55,86,703 मरीज कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केसिज़ की संख्या 9,34,427 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 84.34 फीसदी पर है। एक्टिव मरीज़ 14.1 प्रतिशत जबकि डेथ रेट 1.55 फीसद है। पॉजिटिविटी रेट यानी कुल टेस्ट में संक्रमित निकले की दर 7.52 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 9,89,860 टेस्ट हुए हैं। देश में अब तक 7,99,82,394 नमूनों की जांच की गई है। भारत टेस्टिंग के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर है।