आ गई JEE मेंस और नीट परीक्षा की नई तारीख, कोरोना महामारी के चलते तारीख आगे बढ़ाने की हुई थी मांग
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जेईई और नीट की परीक्षाओं की तारीख को लेकर अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने अपनी चिंता व्यक्त की थी
कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साल 2020 के लिए जेईई मेंस और नीट की परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। एचआरडी मिनिस्टर ने बताया है कि इस साल जेईई परीक्षाएँ 1 से 6 सितंबर और नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री द्वारा गठित एक पैनल ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर मेडिकल प्रवेश परीक्षा और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को आगे बढ़ाने की सिफारिश की थी।
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जेईई और नीट की परीक्षाओं की तारीख को लेकर अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने अपनी चिंता व्यक्त की थी
इसके पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) 26 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, जबकि जेईई के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 18-23 जुलाई की अवधि निर्धारित की गई थी।
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी पिछले हफ्ते 1 से 15 जुलाई तक निर्धारित बोर्ड परीक्षा के कुछ पेपरों को रद्द कर दिया था। सीबीएसई द्वारा ये कदम तब उठाया गया था जब कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए अभिभावकों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इस बीच छात्र ऑनलाइन याचिकाओं पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और ट्विटर अभियानों के साथ सरकार से इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाने का अनुरोध कर रहे थे।