नितिन गडकरी ने की हाइड्रोजन कार की सवारी, ग्रीन हाइड्रोजन के बारे में जागरूकता फैलाने पर दिया जोर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन संचालित कार में संसद पहुंचे। इसी के साथ उन्होंने सतत विकास के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने की जरूरत पर जोर दिया।

नितिन गडकरी ने की हाइड्रोजन कार की सवारी, ग्रीन हाइड्रोजन के बारे में जागरूकता फैलाने पर दिया जोर

Thursday March 31, 2022,

1 min Read

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन आधारित ईंधन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) से संसद भवन पहुंचे। यह कार टोयोटा मिराई है।

गडकरी ने 'ग्रीन हाइड्रोजन' से संचालित कार को दिखाते हुए भारत के लिए हाइड्रोजन आधारित समाज की सहायता करने को लेकर हाइड्रोजन, FCEV तकनीक और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर जोर दिया।

गडकरी ने आश्वासन दिया कि भारत में ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि देश में स्थायी रोजगार के अवसर उत्पन्न करने वाले ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन निर्यातक देश बन जाएगा।

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में स्वच्छ और अत्याधुनिक मोबिलिटी (परिवहन) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप हमारी सरकार 'राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन' के जरिए ग्रीन व स्वच्छ ऊर्जा पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जनवरी में, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही वह दिल्ली की सड़कों पर हाइड्रोजन से चलने वाली नई कार में दिखाई देंगे। ताकि लोगों को हाइड्रोजन ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके जो भविष्य का ईंधन होगा।


Edited by Ranjana Tripathi