देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी NTPC ने जीता प्रतिष्ठित CII-ITC सस्टेनेबिलिटी अवार्ड-2020
यह पुरस्कार CSR के क्षेत्र में CII-ITC द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। NTPC एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है, जिसने कॉरपोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में इस पुरस्कार को प्राप्त किया है।
देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के क्षेत्र में प्रतिष्ठित CII-ITC सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार-2020 दिया गया। NTPC को कॉरपोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है।
वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित 15वें CII-ITC सस्टेनेबेलिटी पुरस्कार-2020 समारोह में निदेशक, मानव संसाधन (एचआर) डी. के. पटेल ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस दौरान केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित थे।
यह पुरस्कार CSR के क्षेत्र में CII-ITC द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। NTPC एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है, जिसने कॉरपोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में इस पुरस्कार को प्राप्त किया है।
NTPC ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार लगातार दूसरी बार प्राप्त किया है। इससे पहले साल 2019 में भी NTPC लिमिटेड को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
आपको बता दें कि 2006 में सीईएसडी (CII-ITC Centre of Excellence for Sustainable Development) द्वारा स्थापित यह पुरस्कार उन व्यवसायों में उत्कृष्टता को पहचानते हैं और उन्हें पुरस्कृत करते हैं, जो अपनी गतिविधियों में अधिक टिकाऊ और समावेशी होने के तरीके तलाश रहे हैं।