वायलिन बजाकर कोरोना मरीजों को हौसला दे रही है ये नर्स
चिली के एक अस्पताल में ये नर्स अपनी ड्यूटी के बाद शाम को मरीजों के लिए वायलिन बजाकर उन्हें हौसला देती है।

(चित्र साभार: रायटर्स)
दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते आज अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ है। इस दौरान आईसीयू भी भर हुए हैं, वहीं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार पीपीई किट पहनकर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। एक ओर जहां कोरोना से संक्रमित हुए मरीज मानसिक तौर पर भी खुद को थका हुआ महसूस करते हैं, इस बीच चिली में एक नर्स मरीजों के लिए वायलिन बजाकर उनके भीतर जज्बा भरने का काम कर रही है।
न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के अनुसार चिली की राजधानी सेंटियागो के अस्पताल El Pino में काम करने वाली नर्स Damaris Silva अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद मरोजों के बीच जाकर वायलिन बजाते हुए उनमें उमंग भरती हैं।
Damaris यह काम हफ्ते में दो बार शाम 6 बजे करती हैं। न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उन्होने कहा कि वह इस तरह मरीजों को थोड़ा भरोसा, थोड़ी उम्मीद और अपना प्यार देती हैं, जो संगीत से कहीं ज्यादा है।
वह मरीजों के लिए एक मशहूर लेटिन गीत वायलिन पर बजाती हैं और मरीज उनके संगीत को सुनकर उनकी तारीफ में तालियाँ भी बजाते हैं। साथी नर्सों का भी मानना है कि Damaris की यह पहल मरीजों के साथ ही साथी कर्मचारियों के लिए भी उतनी ही सुखद है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की दृष्टि से चिली छठे नंबर पर है, जहां संक्रमण के 3 लाख से अधिक मामले पाये गए हैं, जबकि देश में 2 लाख 71 हज़ार लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।