सड़क हादसे में गंवाना पड़ा था एक पैर, अब दुनिया की पहली ‘वन लेग डांसर’ बन जीत चुकी हैं कई रिएलिटी शो
सुभरीत कौर घुम्मन की कहानी बड़ी ही मुश्किलों से भरी हुई और उसके बाद हार ना मानते हुए लगातार आगे बढ़कर जीत पाने की है।
"सुभरीत को बचपन से ही डांस के प्रति काफी लगाव था, लेकिन यह दुर्घटना सुभरीत और डांस के प्रति उनके पैशन के बीच कुछ समय के लिए रोड़ा बनकर खड़ी हो गई थी। हालांकि अस्पताल से घर आने के बाद सुभरीत यूं ही असहाय होकर खुद को बैठा हुआ नहीं देखना चाहती थीं, तो उन्होंने अपने एक पैर की बदौलत धीरे-धीरे डांस करना शुरू कर दिया।"
मुश्किलें हम सभी के जीवन में आती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण यह होता है कि हम उनसे पार कैसे पाते हैं। सुभरीत कौर घुम्मन की कहानी ऐसी ही मुश्किलों से भरी हुई और उसके बाद हार ना मानते हुए लगातार आगे बढ़कर जीत पाने की है।
सुभरीत के लिए सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन साल 2009 में हुई एक सड़क दुर्घटना के चलते उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ गया। सुभरीत बाइक पर कॉलेज से अपने घर आ रही थीं और तभी रास्ते में बाइक फिसल गई। दुर्घटना के बाद सुभरीत के पैर में इन्फेक्शन हो गया, जिसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद उनके दुर्घटनाग्रस्त पैर को शरीर से हटाना पड़ गया।
सुभरीत के लिए इसके बाद का समय शारीरिक और भावनात्मक दोनों ही रूप से कठिन था, लेकिन उन्होंने इस बेहद मुश्किल समय के बावजूद हार ना मानने की ठान रखी थी।
बन गईं पहली ‘वन लेग डांसर’
यूं तो सुभरीत को बचपन से ही डांस के प्रति काफी लगाव था, लेकिन यह दुर्घटना सुभरीत और डांस के प्रति उनके पैशन के बीच कुछ समय के लिए रोड़ा बनकर खड़ी हो गई थी। हालांकि अस्पताल से घर आने के बाद सुभरीत यूं ही असहाय होकर खुद को बैठा हुआ नहीं देखना चाहती थीं, तो उन्होंने अपने एक पैर की बदौलत धीरे-धीरे डांस करना शुरू कर दिया।
इस दौरान ही सुभरीत एक पैर पर डांस को लेकर जैसे ही कॉन्फ़िडेंट हुईं, उन्होंने फौरन ही चंडीगढ़ की एक डांस एकेडमी में दाखिला ले लिया। इसके बाद साल 2014 उनके लिए एक बड़ा मौका लेकर आया। डांस को लेकर सुभरीत का पैशन लगातार बढ़ता ही जा रहा था और इसी दौरान उन्हें टीवी पर चलने वाले झलक दिखला जा और एशिया गॉट टैलेंट (Asia's Got Talent) जैसे कई डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लेने का मौका भी मिल गया।
इन शो से सुभरीत को ना सिर्फ एक नई पहचान मिली, बल्कि वो ना जाने कितने ही लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गईं। सुभरीत का दावा है कि वह दुनिया की पहली ‘वन लेग डांसर’ हैं।
फिटनेस फ्रीक भी हैं सुभरीत
डांस के साथ ही सुभरीत फिटनेस फ्रीक भी हैं। अपने एक इंटरव्यू में सुभरीत ने बताया कि किस तरह इस दुर्घटना के एक साल बाद ही उन्होंने जिम जाना शुरू कर दिया था, जिससे जल्द ही उनकी मांसपेशियों में मजबूती आने के साथ ही उनका स्टेमिना भी बढ़ाना शुरू होने लगा था।
बीते सालों में सुभरीत को अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले और इसी दौरान उनका तलाक भी हुआ, यह सब सुभरीत के लिए जज्बाती तौर पर थका देने वाला था। इसी बीच सुभरीत का वजन भी काफी बढ़ चुका था और तब उन्होंने तय किया कि वो सारी परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी सेहत पर फोकस करेंगी।
सुभरीत ने इसके बाद वजन कम करने की दिशा में कदम बढ़ाया और कुछ ही महीनों के भीतर करीब 20 किलो वजन घटाया। सुभरीत ने अपनी यह यात्रा बकायदा सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। वे अपने सोशल मीडिया पेज पर जिम में कसरत करते हुए अपने वीडियोज़ लगातार शेयर करती रहती हैं।
सुभरीत के अनुसार वे सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच एक सकारात्मकता लाना चाहती हैं और इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। डांसर सुभरीत कौर घुम्मन फिलहाल सोशल मीडिया पर अपने एंटरटेनिंग वीडियोज़ के चलते भी छाई हुईं है।
Edited by Ranjana Tripathi