पेड़ों को गले लगाकर लॉकडाउन के दौरान अपना अकेलापन दूर कर रहे हैं इज़रायल के लोग
इसी तरह का एक अभियान इसके पहले अप्रैल महीने में आइसलैंड की फॉरेस्ट्री सेवा द्वारा भी शुरू किया गया था।
कोरोना वायरस महामारीम के चलते अगर आप अपने दोस्तों और परिजनों से नहीं मिल सकें और इसके चलते आप खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं तो इज़रायल की नेचर एंड पार्क अथॉरिटी ने इसके लिए एक अनूठा संदेश निकाला है।
अथॉरिटी के इस संदेश के साथ लोग इस समय खुद को अकला महसूस करने के बजाय प्रकृति के साथ जुड़ते हुए एक खास अनुभव जुटा सकते हैं।
रायटर्स के अनुसार अपोलोनिया नेशनल पार्क में प्राधिकरण के मार्केटिंग निदेशक ओरिट स्टीनफेल्ड ने कहा, "इस अप्रिय समय में हम दुनिया भर के लोगों को प्रकृति की सैर करने, गहरी सांस लेने, पेड़ लगाने, अपने प्यार का इजहार करने और प्यार पाने की सलाह देते हैं।"
तेल अवीव के उत्तर में लगभग 15 किमी दूर स्थितले इस पार्क में अथॉरिटी ने लोगों को पेड़ों को गले लगाने की सलाह दी है।
पार्क में आने वाले लोगों का कहना है कि इन दिनों वो अपने बच्चों और परिजनों को गले नहीं लगा पा रहे हैं, ऐसे में पेड़ को गले लगाना बहुत अच्छा अनुभव है।
इसी तरह का एक अभियान इसके पहले अप्रैल महीने में आइसलैंड की फॉरेस्ट्री सेवा द्वारा भी शुरू किया गया था।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में इज़रायल ने भी कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में उछाल देखी है। सोमवार शाम तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 39,979 मामले पाये गए हैं, जबकि देश में कुल 19,282 लोग इससे रिकवर हुए हैं।
इज़रायल में इस समय मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है और लोगों को उनके बुजुर्ग परिजनों के शारीरिक संपर्क में आने बचने की हिदायत दी गई है।