कोरोना योद्धा की यह तस्वीर आपके मन में उनके लिए सम्मान को और बढ़ा देगी
कोरोना योद्धा इस समय मुश्किल हालात से गुजरते हुए जिस समर्पण के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं, यह तस्वीर आपके मन में उनके लिए सम्मान को और बढ़ा देगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना योद्धा के रूप सबसे आगे खड़े स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा को आज पूरा देश सलाम कर रहा है। इस कठिन समय में सबसे अधिक मुश्किल हालातों का सामना करते हुए ये स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
लंबी शिफ्ट्स में काम करते हुए इन कोरोना योद्धाओं की तमाम कहानियाँ इंटरनेट पर मौजूद हैं और अब ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही है, जिसमें एक नर्स पीपीई किट पहने हुए जमीन पर बैठकर अपने को राहत देती हुई नज़र आ रही है।
यह फोटो असम के खानापाड़ा के कोविड-19 केयर सेंटर की बताई जा रही है, जो हमें सीधे तौर पर इन कोरोना योद्धाओं के समर्पण से रूबरू करवा रही है।
ट्विटर पर यह तस्वीर बिकाश गौरव नाम के एक यूजर ने शेयर की है, जिसे बाद में असम से स्वास्थ्य मंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा ने भी रीट्वीट करते हुए राज्य के कोरोना योद्धाओं पर गर्व जताया है। तस्वीर को ट्विटर पर 11 सौ से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।
तस्वीर शेयर करते हुए गौरव ने लिखा कि असम में इन दिनों 32 डिग्री सेल्सियस तापमान है, ऐसे में ये कोरोना योद्धा जिस दर्द से गुज़र रहे हैं, आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं।
खबर लिखे जाने तक असम में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15,537 मामले पाये जा चुके थे, जबकि राज्य में 9,849 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।