पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, कहा- देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं
अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि देश में अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है।
आज पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस के मौके पर सेना और जवानों के शौर्य और अदम्य साहस को याद किया।
उन्होंने कहा,
“ऊंची पहाड़ियों और नीचे से लड़ रही हमारी सेना, लेकिन जीत ऊंचे पहाड़ों की नहीं बल्कि हमारे जवानों के ऊंचे हौसलों की हुई। आज मैं वीर जवानों के साथ ही उन जवानों की माँओं को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने इन वीर सपूतों को जन्म दिया।”
कारगिल पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं, कह रहे हैं, उससे सैनिकों का मनोबल बढ़ना चाहिए।
कोरोनावायरस महामारी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में रिकवरी देश अन्य देशों की तुलना में बेहतर है, वहीं मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में कम है।
पीएम मोदी ने कहा,
"कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। वह अभी भी उतना ही घातक है जितना पहले था।”
पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए उन्हें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने और स्वच्छता का पालन करने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस लड़ाई को लड़ना है, साथ ही हमारे कर्तव्यों में भी गति लानी है।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कोरोनावायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में सक्रिय तौर पर योगदान के लिए कई पंचायत सरपंचों का उदाहरण दिया।
आने वाले रक्षाबंधन पर्व पर बात करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से 'वोकल फॉर लोकल' को सपोर्ट करने की अपील की है। इसी के साथ 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे के लिए भी लोगों से अपील की है कि देशवासी अधिक से अधिक हैंडलूम उत्पादों का इस्तेमाल करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रों से भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके भविष्य को लेकर उनसे सीधे चर्चा की।
बिहार और असम में आई बाढ़ त्रासदी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सभी संस्थाएं एक साथ मिलकर जुटी हुई हैं और इससे निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वतन्त्रता दिवस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अब नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर इस बार केंद्र सरकार की तरफ से खास गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं।
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 67वां संस्करण है। इसके पहले 11 जुलाई को पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लोगों से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए सलाह साझा करने की अपील की थी।
पिछले महीने 28 जून को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चीन के साथ ही कई अन्य विषयों पर भी बात की थी। तब पीएम मोदी ने कहा था कि देश की तरफ आँख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा।