स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ रेल-कनेक्टिविटी से पर्यटकों को लाभ मिलेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी देश के विभिन्न क्षेत्रों को गुजरात के केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को झंडी दिखाने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि रेल कनेक्टिविटी के माध्यम से केवडिया को सभी दिशाओं से जोड़ना प्रत्येक के लिए गौरव का क्षण है। पीएम मोदी देश के विभिन्न क्षेत्रों को गुजरात के केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को झंडी दिखाने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केवड़िया से चेन्नई, वाराणसी, रीवा, दादर और दिल्ली के बीच नए रेल संपर्क;केवडिया और प्रतापनगर के बीच एमईएमयू सेवा; डभोई-चंदोद के बीच बड़ी लाइन के निर्माण और चंदोद- केवडिया के बीच नई लाइन,केवडिया का विकास का नया अध्याय लिखेंगे। इससे पर्यटकों और स्थानीय आदिवासियों दोनों को लाभ होगा क्योंकि इससे स्वरोजगार और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।
रेलवे लाइन नर्मदा पर कर्णाली, पोइचा और गरुड़ेश्वर जैसे आस्था के स्थानों को जोड़ेगी।
आपको बता दें कि केवड़िया में जो रेलवे स्टेशन भी बनाया गया है, उसमें भी सुविधा के साथ-साथ टूरिज्म का ध्यान रखा गया है। यहां Tribal Art Gallery और एक Viewing Gallery भी बनाई जा रही है। इस Viewing Gallery से पर्यटक Statue of Unity को देख पाएंगे।