मदद के लिए रिटायर शिक्षक के पास पहुंचे पुलिसवाले, फिर हुआ कुछ ऐसा आप भी करेंगे शिक्षक को सलाम
सुभाष चन्द्र बनर्जी ने जब उनके घर के नीचे से गुज़र रहे पुलिसकर्मियों को इशारा किया तो आनन फानन में मदद के लिए पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे, लेकिन मामला कुछ और ही था।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इस लड़ाई में सरकारों की मदद के लिए कई लोगों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं, इनमें सबसे खास नाम कोलकाता के सुभाष चन्द्र बनर्जी का है। सुभाष दमदम एयरपोर्ट के पास एक फ्लैट में अकेले रहते हैं।
बीते शनिवार को जब उनके फ्लैट के नीचे से पुलिस का जत्था निकल रहा था, तब सुभाष ने उन्हें इशारा किया। ऐसे में पुलिसकर्मियों को लगा कि उन्हे किसी मदद की जरूरत है और वे आनन फानन में सुभाष के पास पहुंचे। जब पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे तब उन्हें सुभाष के इशारा करने का कारण पता चला।
दरअसल सुभाष सीएम राहत कोष में मदद स्वरूप राशि जमा करना चाहते थे, लेकिन वह ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन करने में असफल रहे, इसलिए उन्होने पुलिसकर्मियों को बुलाकर 10 हज़ार रुपये की मदद राशि का चेक सौंपा।
सुभाष दीनबंधु महाविद्यालय से बतौर शिक्षक साल 1998 में रिटायर हो गए थे और फिलहाल वे पेंशन से गुजर बसर कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए सुभाष ने कहा,
“वर्तमान स्थिति से मैं चिंतित था, इसलिए नहीं कि मुझे किसी चीज की आवश्यकता थी, बल्कि इसलिए कि मैं इस स्थिति में कोई सहयोग नहीं कर पा रहा था।”
बनर्जी ने पुलिसकर्मियों से उन्हे रोकने के लिए क्षमा भी मांगी। इसी के साथ पुलिसकर्मियों ने भी उनसे कहा कि अगर उन्हे किसी मदद की आवश्यकता हो तो वे उनसे संपर्क करें।