बड़े दिल के साथ पुलिसवालों की सेवा कर रहा है केरल का यह गरीब किसान
लॉकडाउन के दौरान देश भर में अपनी ड्यूटी करते हुए कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इसी बीच केरल का यह शख़्स पुलिसकर्मियों की सेवा में लगा हुआ है।
कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग जीतने के लिए बेहद जरूरी है कि लॉकडाउन को सफल हो और इसके लिए देश भर में पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रहा है।
बीते कुछ दिनों में कई पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, लेकिन बावजूद इसके इनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। इसी बीच इन पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए एक किसान लगातार उन तक खाना और पानी पहुंचाने का काम कर रहा है।
केरल के अलाप्पुझा के रहने वाले गिरीश मुख्यता नारियल के पेड़ों पर चढ़कर नारियल तोड़ने का काम करते हैं, लेकिन जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, गिरीश रोजाना पुलिसकर्मियों को भोजन और पानी उपलब्ध करा रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गिरीश ने कहा, “मेरी छोटी कमाई से मैं एक हिस्सा हमारी सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए खर्च कर रहा हूँ। मैं अधिक नहीं कमाता हूँ इसलिए उन्हे केला या सोडा बोतल वितरित करता हूँ।”
गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 18,658 तक पहुँच गई है, जबकि अब तक 3257 लोग इससे रिकवर हुए हैं। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 407 मामले पाये जा चुके हैं।