शनिवार को डॉक्टर बन मरीजों का इलाज करते हैं इस देश के प्रधामन्त्री, कहते हैं, "मुझे ऑपरेशन करना अच्छा लगता है!"
इस देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें 5 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।
भूटान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से अपने आप को बखूबी बचाया है। इस बीच भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग अन्य कारणों से भी चर्चा बटोर रहे हैं। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि पीएम लोटे शेरिंग एक डॉक्टर भी हैं और वह नियमित तौर पर अपनी सेवाएँ भी देते हैं।
प्रधानमंत्री हर शनिवार डॉक्टर के रूप में मरीजों को अपनी सेवाएँ देते हैं। लोटे शेरिंग बीते साल भूटान के प्रधानमंत्री चुने गए थे। लोटे ने न्यूज़ अजेंसी एएफ़पी को बताते हुए कहा है कि यह उनके लिए तनाव को कम करने का एक जरिया है।
उन्होने कहा,
“कुछ लोग गोल्फ खेलना पसंद करते हैं, कुछ लोगों को तीरंदाजी पसंद है, लेकिन मुझे ऑपरेशन करना पसंद है। मैं बस अपना वीकेंड गुजार रहा हूँ।”
गौरतलब है कि जब लोटे शेरिंग अस्पताल में होते हैं तो उस समय वहाँ का माहौल एकदम सामान्य ही होता है, नर्स व अन्य डॉक्टर भी उस समय सामान्य दिनों के जैसे ही मरीजों कि देखरेख कर रहे होते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरिंग ने जापान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में प्रशिक्षण लिया है। शेरिंग ने अपना राजनीतिक जीवन साल 2013 में शुरू किया था।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भूटान ने खुद को काफी हद तक सुरक्षित कर लिया है। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें 5 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।