पुणे पुलिस ने शेयर किया ‘खतरनाक कटेंट’ और दे दिया ये बड़ा जरूरी संदेश
इसके पहले भी पुणे पुलिस मीम्स और अपने इनोवेटिव ट्वीट्स के माध्यम से लोगों को जरूरी संदेश देती रही है।

(चित्र साभार: ट्विटर/@PuneCityPolice)
कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाए रखने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना और मास्क पहनना आज सबसे अधिक जरूरी है और इसके लिए हर स्तर पर लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं, यहाँ तक कि पीएम मोदी खुद भी कई बार लोगों से इस संबंध में अपील चुके हैं।
इस बीच पुणे पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क के महत्व को समझाने के लिए इस बार एक अलग तरह के मीम का सहारा लिया है। अपने इस इनोवेटिव ट्वीट में पुलिस विभाग ने बिना चेहरे वाले लोगों की तस्वीर शेयर की है, जिसे उसने 'खतरनाक तस्वीर' और 'जनता के लिए खतरा' बताया है।
इस ब्लर तस्वीर के ऊपर “इस तस्वीर में खतरनाक सामग्री है जो बड़े पैमाने पर समाज को नुकसान पहुंचा सकती है", लिखा हुआ है।
अपने इस ट्वीट के कैप्शन में पुणे पुलिस ने लिखा, “मास्क के बिना घूमना या शारीरिक रूप से दूरी का पालन नहीं करना वास्तव में एक खतरा है।”
खबर लिखे जाने तक पुणे पुलिस इस ट्वीट को लगभग 250 बार लाइक किया जा चुका है, जबकि नीचे कमेन्ट करते हुए लोग इस ट्वीट की तारीफ भी कर रहे हैं।
रविवार देश शाम तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 लाख 16 हज़ार से अधिक मामले पाये जा चुके हैं, जबकि 7 लाख से अधिक लोग अब तक इससे रिकवर हो चुके हैं।