पीवी सिंधु 39 करोड़ कमाने वाली भारत की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी
प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की ओर से जारी विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंद्रह टॉप महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में 13वें स्थान पर भारत की पीवी सिंधु ने अब तक कुल 55 लाख अमेरिकी डॉलर (38 करोड़, 86 लाख, 87 हजार रुपए) कमाए हैं। कमाई में नंबर वन सेरेना विलियम्स की कुल कमाई दो अरब से अधिक बताई गई है।
फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की 15 महिला खिलाड़ियों की एक सूची जारी की है, जिसमें पीवी सिंधु (पुसरला वेंकट सिंधु) भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी घोषित हुई हैं। सूची में 13वें स्थान पर सिंधु ने अब तक कुल 55 लाख अमेरिकी डॉलर (38 करोड़, 86 लाख, 87 हजार रुपए) कमाए हैं। कमाई करने वाली महिला एथलीटों की सूची में सबसे टॉप पर सेरेना विलियम्स हैं, जिनकी कुल कमाई दो अरब से अधिक है। दूसरे स्थान पर नाओमी ओसाका हैं, जिन्होंने 23 बार ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स को हराकर 2018 यूएस ओपन का खीताब जीता था। नाओमी की कमाई दो अरब है।
फोर्ब्स के मुताबिक, सैंतीस वर्षीय सेरेना अगले साल तक टेनिस खेलेंगी। इसके बाद वह अपनी नई पारी के रूप में क्लोथिंग लाइन में 'एस बाइ सेरेना' में आएंगी, और 2020 तक वह जूलरी और सौंदर्य उत्पादों को भी लॉन्च करेंगी। इस सूची में उनक महिलाओं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनकी कमाई 50 लाख अमेरिकी डॉलर है। अगर इतनी कमाई के लिहाज से पुरुष खिलाड़ियों पर नजर डालें, तो 50 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई करने वाले ऐसे 1300 से ज्यादा खिलाड़ी हैं। इस सूची में 12 टेनिस खिलाड़ी है। फुटबॉल से एक अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन हैं। बैडमिंटन से सिर्फ सिंधु को स्थान मिला है। गोल्फ से थाईलैंड की आरिया जुतानुगार्न को लिस्ट में शामिल किया गया है। शुरुआती 10 खिलाड़ियों में सिर्फ टेनिस की ही प्लेयर्स हैं।
पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी पी.वी. रमण और पी. विजया के घर 5 जुलाई 1995 में पैदा हुई पीवी सिंधु (पुसरला वेंकट सिंधु) भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी रही हैं। उससे पहले वह भारत की नेशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं। सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ऑपन का खिताब अपने नाम किया था। सिंधु ने 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना और महज आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया।
सिंधु ने सबसे पहले सिकंदराबाद में इंडियन रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और दूर संचार के बैडमिंटन कोर्ट में महबूब अली के मार्गदर्शन में बैडमिंटन की बुनियादी बातों को सीखा। इसके बाद वे पुलेला गोपीचंद के गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में शामिल हो गई। आगे चलकर वे मेहदीपट्टनम से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। वह चीन के ग्वांग्झू में आयोजित 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं। उसमें उन्होंने ऐतिहासिक कांस्य पदक हासिल किया था। उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 1 दिसम्बर 2013 को कनाडा की मिशेल ली को हराकर मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड का महिला सिंगल्स खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने मई में मलेशिया ओपन जीता था।
उल्लेखनीय है कि विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका 'फोर्ब्स' हर साल सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करती है। इस साल जून में जारी लिस्ट में विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हे उसमें आखिरी सौवां स्थान मिला। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस लिस्ट में टॉप पर रहे। उनकी वार्षिक कमाई 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई गई।
उस लिस्ट में शीर्ष तीन स्थानों पर फुटबाल खिलाड़ियों का कब्ज़ा रहा। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 12.7 करोड़ डॉलर के साथ शीर्ष पर रहे हैं, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10.9 करोड़ डॉलर के साथ दूसरे और ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार 10.5 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर रहे। टेनिस खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर 9.34 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि उनके चिर प्रतिद्वंद्वी और फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल 3.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 37वें स्थान पर रहे। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पिछली बार 22 देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए थे, जबकि इस साल इस सूची में 25 देशों के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया।