आज से खुल गए ये दो IPO, 27 दिसंबर तक कर सकेंगे निवेश
एसेंट कैपिटल ने 2015 में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में 37.2 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.
23 दिसंबर को यानी आज दो आईपीओ खुल गए हैं. पहला आईपीओ रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का है और दूसरा RBM Infracon लिमिटेड का. दोनों आईपीओ 27 दिसंबर को बंद होंगे. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के 388 करोड़ रुपये के आईपीओ (Radiant Cash Management Services IPO) के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 60 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसके अलावा प्रमोटर डेविड देवसहायम और निजी इक्विटी फर्म एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया 33,12,5,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आएंगे.
एसेंट कैपिटल ने 2015 में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में 37.2 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 388 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज आईपीओ के तहत नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त धनराशि को वर्किंग कैपिटल जरूरतों और विशेष रूप से निर्मित बख्तरबंद वैन की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा. आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 150 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 150 इक्विटी शेयरों के मल्टीप्लाई में बोली लगा सकते हैं. आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड, इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
RBM Infracon के IPO की डिटेल
RBM Infracon एक NSE SME IPO है. इसका आईपीओ 27 दिसंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 36 रुपये प्रति शेयर है और आईपीओ का साइज 8.37 करोड़ रुपये है. आईपीओ के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को बुक रनिंग लीड मैनेजर चुना गया है. लॉट का साइज 3000 शेयरों का है.
कंपनी को जामनगर में क्वालिटी हाउसिंग और कमर्शियल स्पेस की बढ़ती जरूरत को देखते हुए शुरू किया गया था. कंपनी तेल व गैस रिफाइनरीज; सीमेंट, फर्टिलाइजर्स, कोयला व गैस बेस्ड पावर प्लांट्स, पेट्रोकेमिकल प्लांट्स में मैकेनिकल फैब्रिकेशन, पाइप डालने का कार्य, स्ट्रक्चर, टैंक, इक्विपमेंट्स या वेसल्स उपलब्ध कराती है.
एक दिन पहले ही लिस्ट हुई है सुला वाइनयार्ड्स
अग्रणी शराब विनिर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयर की गुरुवार को बाजार में लिस्टिंग हुई और शुरुआत धीमी रही. कंपनी के शेयर आईपीओ के लिए 357 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एनएसई पर महज एक प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर कंपनी का शेयर, निर्गम मूल्य 357 रुपये से 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 358 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 363.40 रुपये के उच्च स्तर और 339 रुपये के निचले स्तर तक गया. एनएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 361 रुपये पर हुई. पिछले हफ्ते कंपनी के आईपीओ को 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कारोबार बंद होने पर कंपनी का शेयर बीएसई पर 7.50% की गिरावट के साथ 331.15 रुपये पर बंद हुआ.
लैंडमार्क कार्स की लिस्टिंग
23 दिसंबर को वाहन डीलरशिप कारोबार से जुड़ी कंपनी लैंडमार्क कार्स लिमिटेड की लिस्टिंग शेयर बाजारों में हो सकती है. लैंडमार्क कार्स लिमिटेड का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था. आईपीओ को 15 दिसंबर को अंतिम दिन 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 2,46,45,186 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 8.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 59 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कंपनी कार्यों के लिए किया जाएगा.
Edited by Ritika Singh